कानपुर: दोस्‍त की पत्‍नी से बलात्‍कार के आरोप में कर्नल पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 13, 2020 22:02 IST2020-12-13T22:02:51+5:302020-12-13T22:02:51+5:30

Kanpur: Case filed against colonel for rape of friend's wife | कानपुर: दोस्‍त की पत्‍नी से बलात्‍कार के आरोप में कर्नल पर मामला दर्ज

कानपुर: दोस्‍त की पत्‍नी से बलात्‍कार के आरोप में कर्नल पर मामला दर्ज

कानपुर (उप्र), 13 दिसंबर कानपुर में सेना के एक कर्नल के खिलाफ उनके दोस्‍त की पत्‍नी के कथित बलात्‍कार के आरोप में रविवार को मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता के पति ने कैंट पुलिस थाने में कर्नल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कर्नल को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

अग्रवाल ने बताया, ‘‘कर्नल ने अपनी प्रोन्‍नति के बहाने दंपती को शनिवार को अधिकारी मेस में दावत दी थी। कर्नल ने अपने दोस्त को बेहोश करने के लिए एक नशीला पेय दिया और कथित तौर पर उसकी पत्नी का बलात्कार किया। विरोध करने पर कर्नल ने महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट की।’’

शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी पत्नी रूसी मूल की महिला है और पिछले 10 वर्षों से भारत में रह रही है।

पुलिस ने भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kanpur: Case filed against colonel for rape of friend's wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे