दक्षिणपंथी नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 27, 2019 00:46 IST2019-11-27T00:46:20+5:302019-11-27T00:46:20+5:30

Kamlesh Tiwari: दक्षिणपंथी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में गुजरात एटीएस ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार

Kamlesh Tiwari murder case: two more persons arrested | दक्षिणपंथी नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

कमलेश तिवारी हत्याकांड में दो और लोग गिरफ्तार

Highlightsगुजरात एटीएस ने कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में दो और लोगों को किया गिरफ्तारकमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को लखनऊ स्थित उनके घर पर हत्या कर दी गई थी

अहमदाबाद: गुजरात एटीएस ने मंगलवार को हिंदुत्व नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूरत के रहने वाले 34 वर्षीय आरोपी अशफाक शेख और 27 वर्षीय आरोपी मोइनुद्दीन पठान इस घटना के बाद फरार चल रहे थे।

गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते के पुलिस उप महानिरीक्षक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि इन दोनों को गुजरात-राजस्थान सीमा के शमलाजी के निकट गिरफ्तार किया गया। ये दोनों मंगलवार की शाम को गुजरात में घुसने वाले थे। उन्होंने बताया कि उनके स्थान की जानकारी तकनीकी निगरानी की वजह से मिली।

इन दोनों के पास पैसे खत्म हो गए थे जिसके बाद उन्होंने परिवार और दोस्तों से संपर्क किया था। इन दोनों को उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया गया है। हिंदू महासभा के एक गुट से जुड़े रहे 45 वर्षीय तिवारी की 18 अक्टूबर को लखनऊ में नाका हिंडोला में उनके घर पर हत्या कर दी गई थी। 

Web Title: Kamlesh Tiwari murder case: two more persons arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे