पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में कांग्रेस की करारी हार, सिंधिया ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा- कोई और लुक देखना बाकी रह गया है क्या..

By अनिल शर्मा | Updated: March 3, 2023 14:05 IST2023-03-03T13:43:22+5:302023-03-03T14:05:26+5:30

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति कितनी बुरी होनावाली है इसके रुझान मिलने शुरू हो गए हैं। सिंधिया ने यहां तक कह दिया कि साल के आखिरी में यहां चुनाव है और ऐसा न हो कि तब तक कांग्रेस पार्टी बचे ही न। 

Jyotiraditya took a dig at Rahul Gandhi's look Congress defeat in 3 northeastern states | पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में कांग्रेस की करारी हार, सिंधिया ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा- कोई और लुक देखना बाकी रह गया है क्या..

पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में कांग्रेस की करारी हार, सिंधिया ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा- कोई और लुक देखना बाकी रह गया है क्या..

Highlightsज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में कांग्रेस की हार का जिम्मेदार राहुल गांधी को ठहराया।सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के धीरे-धीरे पूरे देश ही ने नकार दिया है। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में कुल मिलाकर कांग्रेस के खाते में सिर्फ 8 सीटें आई हैं। 

ग्वालियरः ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में कांग्रेस की हार का जिम्मेदार राहुल गांधी को ठहराया है। भाजपा नेता ने कांग्रेस की हार पर राहुल गांधी के नए लुक का जिक्र किया और तंज लहजे में कहा कि 'तीन राज्यों के नतीजों के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं, अब उनका कोई और लुक देखना बाकी रह गया है क्या?'

सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के धीरे-धीरे पूरे देश ही ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के नतीजे आए हैं, इससे साफ हो गया है कि भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी का कोई असर नहीं हुआ है। भाजपा नेता ने कहा, पूर्वोत्तर ने साल की शुरुआत में ही कांग्रेस की हालत खराब कर दी है।

सिंधिया ग्वालियर में हैं। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव का भी जिक्र किया और कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति कितनी बुरी होनावाली है इसके रुझान मिलने शुरू हो गए हैं। सिंधिया ने यहां तक कह दिया कि साल के आखिरी में यहां चुनाव है और ऐसा न हो कि तब तक कांग्रेस पार्टी बचे ही न। 

गुरुवार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के आए नतीजे के मुताबिक, त्रिपुरा में कांग्रेस को 3 सीटें मिलीं। वहीं मेघालय में सिर्फ 5 सीटों से ही पार्टी को संतोष करना पड़ा। वहीं नगालैंड में कांग्रेस एक भी सीट जीत नहीं पाई। तीन राज्यों में कुल मिलाकर कांग्रेस के खाते में सिर्फ 8 सीटें आईं। 

Web Title: Jyotiraditya took a dig at Rahul Gandhi's look Congress defeat in 3 northeastern states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे