गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- उन्होंने खुद को कर लिया 'आजाद'

By मनाली रस्तोगी | Published: August 27, 2022 05:05 PM2022-08-27T17:05:10+5:302022-08-27T17:06:29+5:30

आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। अपने त्याग पत्र में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को "अपरिपक्व" और "बचकाना" बताया और नेतृत्व पर पार्टी के शीर्ष पर "एक गैर-गंभीर व्यक्ति को थोपने" का आरोप लगाया।

Jyotiraditya Scindia lauds senior Congress leader's exit says Ghulam Nabi ji Azad ho chuke hai | गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- उन्होंने खुद को कर लिया 'आजाद'

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- उन्होंने खुद को कर लिया 'आजाद'

Highlightsगुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर सामने आई ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रियासिंधिया ने कहा कि आखिरकार गुलाम नबी ने भी खुद को "आजाद" कर ही लियासिंधिया ने कांग्रेस को 2020 में अलविदा कहा था और फिर भाजपा का दामन थाम लिया

ग्वालियर (मध्य प्रदेश): पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से शुक्र्व्वर को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी से अपने पांच दशक पुराने रिश्ते को खत्म करते हुए गांधी परिवार की आलोचना की। इस बीच आजाद के इस्तीफे को लेकर कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मुद्दे पर बयान जारी किया।

सिंधिया ने शनिवार को कहा कि आखिरकार गुलाम नबी ने भी खुद को "आजाद" कर ही लिया। कांग्रेस को 2020 में अलविदा कह भाजपा में शामिल हुए सिंधिया ने यहां पत्रकारों से कहा, "जहां तक कांग्रेस की बात है यह तो कई महीनों और सालों (वर्षों) से स्पष्ट है कि उसकी अंदरूनी स्थिति क्या है। मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कार्यकर्ता हूं और सकारात्मक सोच और विचारधारा के साथ विकास और प्रगति में लगा हूं लेकिन जरूर कहीं न कहीं अंत में गुलाम नबी जी भी स्वयं "आजाद" हो चुके हैं।"

नागर विमानन मंत्री ने अपनी पहचान भाजपा कार्यकर्ता के रूप में बताते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रहे हैं। सिंधिया शनिवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने ग्वालियर पहुंचे। बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने नेतृत्व पर आंतरिक चुनाव के नाम पर पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर 'धोखा' करने का आरोप लगाया। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Jyotiraditya Scindia lauds senior Congress leader's exit says Ghulam Nabi ji Azad ho chuke hai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे