कनिष्ठ सहायक कथित रूप से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 23, 2021 16:26 IST2021-06-23T16:26:11+5:302021-06-23T16:26:11+5:30

Junior assistant arrested for allegedly taking bribe | कनिष्ठ सहायक कथित रूप से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

कनिष्ठ सहायक कथित रूप से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

जयपुर, 23 जून राजस्थान के बाडमेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को रोजगार कार्यालय के कनिष्ठ सहायक को परिवादी से बेरोजगार भत्ता आवेदन को स्वीकृत करवाने की एवज में कथित रूप से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया ।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने एक बयान में बताया कि आरोपी कनिष्ठ सहायक सुधीर वर्मा द्वारा परिवादी से बेरोजगार भत्ता आवेदन को स्वीकृत करवाने की एवज में तीन हजार रूपये की राशि मांग कर उसे परेशान किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।

उन्होंने बताया कि वर्मा को बुधवार को परिवादी से एक हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथो गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से दो हजार रूपये की रिश्वत फोन-पे के जरिये पूर्व में लिये जा चुके थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Junior assistant arrested for allegedly taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे