जेपी नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस को बताया 'बुआ-भतीजे' की पार्टी, बोले- "तृणमूल सिद्धांतविहीन सिंडिकेट है, दल नहीं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 8, 2022 07:25 PM2022-06-08T19:25:56+5:302022-06-08T19:31:37+5:30

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाने साधते हुए कहा कि तृणमूल तो बंगाल के लोगों की पार्टी है ही नहीं वो तो एक सिडिंकेट है, जो बंगालियों से राजनीतिक फरेब कर रही है।

JP Nadda told Trinamool Congress the party of 'aunt-nephew', said - "Trinamool is a principleless syndicate, not a party" | जेपी नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस को बताया 'बुआ-भतीजे' की पार्टी, बोले- "तृणमूल सिद्धांतविहीन सिंडिकेट है, दल नहीं"

जेपी नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस को बताया 'बुआ-भतीजे' की पार्टी, बोले- "तृणमूल सिद्धांतविहीन सिंडिकेट है, दल नहीं"

Highlightsजेपी नड्डा ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उसे 'बुआ-भतीजे' की पार्टी बतायाजेपी नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस तो बंगाल के लोगों की पार्टी है ही नहीं वो तो एक सिडिंकेट हैमता बनर्जी जिस पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं, उसका न कोई सिद्धांत है और न ही आचरण

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा ने कोलकाता में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर व्यंग्य बाण चलाये। केंद्र में सत्ता का अगुवाई करने वाले भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को तृणमूल पर हमला बोलते हुए उसे 'बुआ-भतीजे' की पार्टी बताया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को निशाने लेते हुए नड्डा ने कहा कि तृणमूल तो बंगाल के लोगों की पार्टी है ही नहीं वो तो एक सिडिंकेट है, जो बंगालियों से राजनीतिक फरेब कर रही है।

तृणमूल पर गरजते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी जिस पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं, उसका न कोई सिद्धांत है और न ही आचरण। वो अराजक सिंडीकेट का हिस्सा है, जैसे कई राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर कई पार्टियां कर रही हैं। ये पार्टियां राज्य के विकास में बाधा पैदा करती हैं और लोगों को वोटबैंक की तरह इस्तेमाल करती हैं।

बंगाल की दो दिनों की यात्रा पर कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा ने केवल तृणमूल ही नहीं बल्कि कांग्रेस को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।

नड्डा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए कहा कि इस देश की सबसे पुरानी पार्टी भी एक भाई और एक बहन का निजी संगठन बनकर रह गई है।

नड्डा ने कहा कि बंगाल में आने वाला भविष्य भाजपा का है और अगले चुनाव में हम तृणमूल को ठीक वैसे ही हराएंगे, जैसे हमने दिल्ली की गद्दी से  कांग्रेस को उतारा था। 

उन्होंने कहा, “वो इस बात को याद रखें कि राजनीति में कुछ भी स्थिर नहीं होता, चीजें बदलती रहती हैं। बंगाल में आने वाला भविष्य भाजपा का है।"

जेपी नड्डा ने बंगाल की सत्तारूढ़ दल पर संगठित जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल के लोगों को भाजपा के साथ मिलकर इनके सिंडिकेट को तोड़ना है और भाजपा को भरोसा है कि अगले चुनाव में जनता अपना फैसला "सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास" के पक्ष में देगी। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: JP Nadda told Trinamool Congress the party of 'aunt-nephew', said - "Trinamool is a principleless syndicate, not a party"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे