लाइव न्यूज़ :

बीजेपी स्थापना दिवस: जे पी नड्डा ने पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल' को किया पेंट, काले रंग से सिंबल को दिया नया रूप, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 06, 2023 1:13 PM

भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी को और आगे ले जाने के लिए एक पल भी ना बैठने का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देपार्टी के नेताओं द्वारा बीजेपी का आज 44वां स्थापना दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल' को पेंट किया है। उनके अनुसार, पीएम की अगुवाई पर पार्टी अपने उत्कर्ष पर पहुंची है लेकिन इसके बावजूद यह समय बैठने का नहीं है।

नई दिल्ली: बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार को पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल'को पेंट किया है। उन्हें पहले से बनाए हुए 'कमल'के निशान पर काले रंग से रंगते हुए देखा गया है। पार्टी के स्थापना दिवस पर जे पी नड्डा ने न केवल 'कमल' निशान को रंगा बल्कि इस दौरान वे पीएम मोदी की अगुवाई पार्टी की तरक्की का भी जिक्र किया है। 

उन्होंने कहा है कि यह खुशी और गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में पार्टी अपने उत्कर्ष पर पहुंची है लेकिन इसके बावजूद यह समय बैठने का नहीं है। भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर नड्डा ने पार्टी को और आगे ले जाने के लिए एक पल भी ना बैठने का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। 

जे पी नड्डा ने पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल'को रंगा

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें यह देखा गया है कि भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा दीवार पर पेंसिल से बने पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल'को काले रंग से पेंट कर रहे है। वे पेंसिल से बनाए गए पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल'पर ब्रश से चारो ओर रंग लगा रहा है। इस छोटे से वीडियो में पार्टी के अध्यक्ष को चुनाव चिन्ह 'कमल'के बार्डर को पूरे काले रंग से रंगते हुए देखा गया है। 

इस दौरान वीडियो के पीछे से मोदी...मोदी और भारत माता की जय के नारे भी लगते हुए सुनाई दिए है। यही नहीं पार्टी को लेकर भी नारे लगाए गए है और भारत जनता पार्टी जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए है। ऐसे में पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा की तरक्की का जिक्र करते हुए जे पी नड्डा को यह कहते हुए सुना गया है कि ‘‘आज पार्टी द्वारा 1 लाख 80 हजार शक्ति केंद्रों पर काम किया जा रहा है और 8 लाख 40 हजार बूथों पर भाजपा का बूथ अध्यक्ष मौजूद है।’’ 

2027 तक विकसित भारत बनाने के लिए लगाएंगे पूरी ताकत- नड्डा

इस मौके पर बोलते हुए जे पी नड्डा ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में भाजपा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में दोबारा सत्ता में भी लौटी है जबकि गुजरात में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उसने फिर से सत्ता में वापसी की है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सबके लिए खुशी का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी को उत्कर्ष की स्थिति में पहुंचाने में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व अहम है। हमें यहां पर यह संकल्प लेना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम एक पल भी बैठने वाले नहीं हैं और आज संकल्प लेते हुए पार्टी को और आगे ले जाएंगे।’’ 

नड्डा ने आगे कहा, ‘‘आज के दिन हम संकल्प लेते हैं कि भारत की सेवा में करोड़ों कार्यकर्ता लगेंगे। अमृत काल को सफल बनाएंगे। 2047 तक भारत विकसित भारत बनेगा, इसके लिए हम पूरी ताकत लगाएंगे।’’इस कार्यक्रम से पहले नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में भाजपा का झंडा भी फहराया।  

टॅग्स :BJPवायरल वीडियोनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'भाई-बहन में कौन ज्यादा नाकारा है- राहुल गांधी या प्रियंका गांधी', बीजेपी ने रायबरेली-वायनाड कॉल को लेकर गांधी परिवार पर बोला हमला

भारतPM Kisan Samman Nidhi Scheme: 20000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी, 9.26 करोड़ लाभार्थी को फायदा, ऐसे करें चेक

क्रिकेटहारिस रऊफ ने पाकिस्तानी फैन से की मार-पीट, पत्नी के सामने दी गालियां, वायरल हुआ वीडियो, देखें

भारतVIDEO: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने पार्टी कार्यकर्ता से अपने कीचड़ से सने पैर धुलवाए, घटना का वीडियो वायरल, भाजपा ने बताया कांग्रेस की नवाबी सामंती सोच

भारतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी यात्रा, कांग्रेस ने पूछे 9 सवाल, नमामि गंगे योजना में भ्रष्टाचार का आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से दिया इस्तीफा, प्रियंका गांधी लड़ेंगी यहां से चुनाव

भारतGhazipur MP Afzal Ansari: अखिलेश यादव और मायावती एक बार फिर मिलकर चुनाव लड़ेंगे!, अफजाल अंसारी को सपा की नसीहत, भ्रम फैलाने वाले बयान ना दे

भारतBihar Bridge Collapse: पिछले दो साल में एक दर्जन पुल गिरे, यहां देखें लिस्ट, बिहार में बहार है...

भारतभारत के परमाणु हथियारों का निशाना अब चीन है, लंबी दूरी की मिसाइलें बनाने में जुटा, देश के पास 172 परमाणु हथियार मौजूद

भारतLok Sabha Speaker Polls: स्पीकर चुनाव को लेकर राजनाथ सिंह के आवास पर एनडीए दलों की बैठक, उम्मीदवारों की घोषणा जल्द