PM Kisan Samman Nidhi Scheme: 20000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी, 9.26 करोड़ लाभार्थी को फायदा, ऐसे करें चेक

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 18, 2024 17:30 IST2024-06-18T17:22:29+5:302024-06-18T17:30:40+5:30

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: साल 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान एक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) पहल है। तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये की वार्षिक राशि प्राप्त होती है।

PM Kisan Samman Nidhi Scheme live Rs 20000 crore to 9-26 crore beneficiary farmers PM Narendra Modi visit Varanasi release 17th instalment | PM Kisan Samman Nidhi Scheme: 20000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी, 9.26 करोड़ लाभार्थी को फायदा, ऐसे करें चेक

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: 20000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी, 9.26 करोड़ लाभार्थी को फायदा, ऐसे करें चेक

HighlightsPM Kisan Samman Nidhi Scheme: मोदी स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के 30000 से अधिक सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया।PM Kisan Samman Nidhi Scheme: 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की पीएम-किसान योजना जारी किया। PM Kisan Samman Nidhi Scheme: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पहली बार 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया। पीएम पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी किया। देश भर के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की पीएम-किसान योजना जारी किया। मोदी स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के 30000 से अधिक सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया।

पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लिया और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन भी किया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। चौहान ने कहा कि पिछले दो कार्यकालों में कृषि हमेशा से ही प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता रही है। उन्होंने किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए।

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी जी ने सबसे पहले पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किए। साल 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान एक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) पहल है। इसके तहत लाभार्थी किसानों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये की वार्षिक राशि प्राप्त होती है।

चौहान ने कहा कि योजना की शुरुआत के बाद से केंद्र ने देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की है। कृषि मंत्री ने कृषि सखी योजना पर भी प्रकाश डाला, जो ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ एक सहयोगात्मक प्रयास है। इस योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की 90,000 महिलाओं को अर्ध-विस्तार कृषि श्रमिकों के रूप में प्रशिक्षित करना है।

English summary :
PM Kisan Samman Nidhi Scheme live Rs 20000 crore to 9-26 crore beneficiary farmers PM Narendra Modi visit Varanasi release 17th instalment


Web Title: PM Kisan Samman Nidhi Scheme live Rs 20000 crore to 9-26 crore beneficiary farmers PM Narendra Modi visit Varanasi release 17th instalment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे