तमिलनाडु में दो बेटों के साथ एक व्यक्ति को आत्मदाह करने से पत्रकारों ने रोका

By भाषा | Updated: August 9, 2021 18:37 IST2021-08-09T18:37:23+5:302021-08-09T18:37:23+5:30

Journalists stop a man with two sons from committing self-immolation in Tamil Nadu | तमिलनाडु में दो बेटों के साथ एक व्यक्ति को आत्मदाह करने से पत्रकारों ने रोका

तमिलनाडु में दो बेटों के साथ एक व्यक्ति को आत्मदाह करने से पत्रकारों ने रोका

इरोड (तमिलनाडु), नौ अगस्त तमिलनाडु के इरोड में जिला समाहरणालय में सोमवार को 35 साल के एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की जिन्हें दो पत्रकारों ने ऐसा करने से रोक दिया । वह व्यक्ति मछली बेचने वाली एक इकाई में कर्मचारी है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि घरेलू विवाद में कलक्टर से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुये उसने आवेदन दिया था और अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुयी है । उन्होंने बताया कि आवेदन पर कार्रवाई नहीं होना ही इस आत्मदाह का कथित कारण है ।

कर्मचारी की पत्नी उसे और उनके चार और पांच साल के दो बच्चों को छोड़ कर चली गयी है और कर्मचारी ने पत्नी को फिर से मिलाने का अनुरोध किया था ।

पुलिस ने बताया कि 35 साल के इस व्यक्ति ने अपने और दोनों बेटों के शरीर पर मिट्टी का तेल डाल लिया और माचिस की तिली जलाने ही वाला था कि पत्रकारों ने उसे पकड़ लिया और आत्मदाह करने से रोक दिया।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति तथा उसके दोनों बेटों को पूछताछ के लिये थाने ले गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Journalists stop a man with two sons from committing self-immolation in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे