कोविड टीकाकरण के लिए पत्रकारों को अग्रिम मोर्चे का कर्मी माना जाये: दिल्ली सरकार

By भाषा | Published: April 15, 2021 11:57 PM2021-04-15T23:57:33+5:302021-04-15T23:57:33+5:30

Journalists should be considered as personnel of advance front for Kovid vaccination: Delhi government | कोविड टीकाकरण के लिए पत्रकारों को अग्रिम मोर्चे का कर्मी माना जाये: दिल्ली सरकार

कोविड टीकाकरण के लिए पत्रकारों को अग्रिम मोर्चे का कर्मी माना जाये: दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए पत्रकारों को अग्रिम मोर्चे का कर्मी मानकर प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण किया जाए।

दिल्ली सरकार ने कहा, ‘‘पत्रकारों को क्षेत्र में उतरकर काम करना होता है। उन्हें अस्पतालों में जाकर सूचना प्राप्त करनी होती है, मरीजों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं का साक्षात्कार लेना होता है इसलिए पत्रकारों के लिए भी अग्रिम मोर्चे के अन्य कर्मियों की तरह संक्रमित होने का खतरा बना रहता है।’’

पत्र में कहा गया,‘‘ महामारी के दौरान मीडिया ने लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक करने, उसके असर, बचाव, स्वास्थ्य एवं अन्य जानकारी देने में सक्रिय भूमिका निभाई है।’’

दिल्ली सरकार ने कहा, ‘‘इसलिए अनुरोध है कि इन कर्मियों को अग्रिम मार्चे के कर्मियों की श्रेणी में शामिल किया जाए ताकि उन्हें टीकाकरण की सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Journalists should be considered as personnel of advance front for Kovid vaccination: Delhi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे