तेलंगाना के पत्रकार भाजपा में शामिल
By भाषा | Updated: December 7, 2021 20:39 IST2021-12-07T20:39:24+5:302021-12-07T20:39:24+5:30

तेलंगाना के पत्रकार भाजपा में शामिल
नयी दिल्ली, सात दिसंबर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे तेलंगाना के एक पत्रकार मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए।
चुघ ने कहा कि नवीन कुमार उर्फ थीनमार मल्लाना के खिलाफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार ने ‘‘भ्रष्टाचार’’ और अन्य गलत कामों को उजागर करने के लिए 38 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।
भाजपा नेताओं ने उल्लेख किया कि मल्लाना ने विधान पार्षद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव लड़ा था और उन्हें 1.49 लाख से अधिक वोट मिले थे, जो लोगों के साथ उनके जुड़ाव को प्रदर्शित करता है।
चुघ ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर राव ‘तानाशाही सरकार’ चला रहे हैं जिन्होंने कथित रूप से भ्रष्ट और पारिवारिक शासन चलाने के लिए सभी लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन किया है। भाजपा नेता ने कहा कि मल्लाना को लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए दंडित किया गया है।
मल्लाना (38) ने भाजपा का अपना सदस्यता पत्र दिखाया और कहा कि यह एक रस्सी की तरह है जिसका इस्तेमाल वह राज्य सरकार के ‘‘भ्रष्ट’’ सदस्यों को खींचकर राज्य विधानसभा के बाहर स्थापित एक स्मारक से बांधने के लिए करेंगे। यह स्मारक उन लोगों को समर्पित है जो अलग राज्य के लिए आंदोलन के दौरान मारे गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।