लाइव न्यूज़ :

पत्रकार राणा अय्यूब ने दिल्ली हाईकोर्ट में ईडी के फंड अटैचमेंट के खिलाफ दायर की याचिका

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 17, 2022 18:34 IST

पत्रकार राणा अय्यूब ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करते अपील की कि ईडी द्वारा पीएमएलए एक्ट के तहत उनके फंड को जब्त किये हुए 180 दिन पूरे हो चुके हैं, लिहाजा कोर्ट ईडी को निर्देश दे कि वो उनके फंड को फ्री कर दें।

Open in App
ठळक मुद्देराणा अय्यूब ने दिल्ली हाईकोर्ट में ईडी द्वारा अटैच किये फंड को फ्री कराने के लिए याचिका दायर कीराणा ने कोर्ट को बताया कि ईडी द्वारा उनके फंड को जब्त किये 180 दिन पूरे हो चुके हैं फंड के अस्थाई अटैचमेंट की तय अवधि पूरी हो चुकी है, लिहाजा ईडी उनके फंड को फ्री कर दे

दिल्ली: पत्रकार राणा अय्यूब ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके फंड को अटैच किये जाने को चुनौती दी है। राणा ने बुधवार को याचिका दायर करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की कि चूंकि ईडी द्वारा उनके फंड को जब्त किये 180 दिन पूरे हो चुके हैं, जो अस्थाई अटैचमेंट तय अवधि होती है। लिहाजा कोर्ट ईडी को निर्देश दे कि वो उनके फंड को फ्री कर दें।

याचिका में अय्यूब ने यह भी कहा कि है कि ईडी द्वारा की जा रही धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) की जांच बदस्तूर जारी है और वो जांच में एजेंसी को पूरा सहयोग कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक राणा अय्यूब पर आरोप है कि उन्होंने केट्टो.कॉम नाम की एक वेबसाइट के माध्यम से चैरिटी के लिए फंड इकट्ठा किया, उसके उन्होंने कथिततौर पर अन्य जगहों पर दुरुपयोग किया। इस कारण ईडी इस मामले में अय्यूब पर लगे आरोपों की पीएमएलए के तहत जांच कर रहा है।

जांच के क्रम में ईडी ने फरवरी में पत्रकार राणा अय्यूब की 1.77 करोड़ रुपये की संपत्ति को यह दावा करते हुए अटैच कर लिया था कि वो पता लगाना चाहती है कि राणा ने इस धन को कहां से अर्जित किया है।

इसके साथ ही ईडी ने दावा किया कि उसने जांच में पाया है कि राणा ने दान के नाम पर पूरी तरह से पूर्व नियोजित और व्यवस्थित तरीके से धन जुटाया, लेकिन उसका इस्तेमाल उन्होंने फंड जमा करने के उद्देश्य के लिए नहीं किया बल्कि उसका व्यय वो कहीं दूसरे मद में कर रही थीं।

इसने साथ ही ईडी ने अपने आरोपों में कहा अय्यूब ने कुछ धनराशी को अलग से जमा करने के लिए एक अलग करंट बैंक अकाउंट खोला था और केट्टो.कॉम के जरिये इकट्ठा किये गये सेविंग अकाउंट में 50 लाख रुपये अलग से थे। जिनका किसी भी राहत कार्य के लिए उपयोग नहीं किया।

ईडी की सवालों के घेरे में चल रही राणा अय्यूब को एजेंसी ने मुंबई एयरपोर्ट पर यूके जाने वाली फ्लाइट में बैठने से रोक दिया गया था। जिसके बाद अप्रैल में राणा अय्यूब विदेश यात्रा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की शरण में पहुंची थीं और उन्होंने कोर्ट से कहा कि उन्हें इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट्स में भाषण देने के लिए बुलाया गया है लेकिन ईडी उन्हें जाने से रोक रही है। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ विदेश यात्रा की अनुमति दी थी। 

टॅग्स :प्रवर्तन निदेशालयदिल्ली हाईकोर्टED
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Release Row: दिल्ली हाईकोर्ट ने CBFC से सर्टिफिकेशन से पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार की चिंताओं पर विचार करने को कहा

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

भारतकौन हैं अभिलाषा शर्मा और योगेश सागर, ईडी रडार पर IAS अधिकारी

भारतपति क्रूरता साबित करने में नाकाम और दहेज उत्पीड़न आरोपों को ठीक से खारिज नहीं कर पाया, दिल्ली उच्च न्यायालय का अहम फैसला

भारतUP: कई शहरों में जमीन बेचना ओपी श्रीवास्तव पर भारी पड़ा, ईडी ने की कार्रवाई

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई