गौरी लंकेश:हत्या के 5 महीने बाद SIT ने की गिरफ्तारी, दावा-मर्डर के लिए की गई थी टारगेट प्रैक्टिस

By पल्लवी कुमारी | Published: March 2, 2018 11:25 PM2018-03-02T23:25:07+5:302018-03-02T23:25:07+5:30

गौरी लंकेश हत्या के आरोप में 37 साल के केटी नवीन कुमार को SIT ने 2 मार्च को हिरासत में लिया। इससे पहले 18 फरवरी को कर्नाटक पुलिस ने इसे अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था।

journalist Gauri Lankesh murder case SIT Team first arrest who Caught For Selling Guns to killed her | गौरी लंकेश:हत्या के 5 महीने बाद SIT ने की गिरफ्तारी, दावा-मर्डर के लिए की गई थी टारगेट प्रैक्टिस

गौरी लंकेश:हत्या के 5 महीने बाद SIT ने की गिरफ्तारी, दावा-मर्डर के लिए की गई थी टारगेट प्रैक्टिस

बेंगलुरु, 2 मार्च;  वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में विशेष जांच दल ( SIT) ने पहले आरोपी की गिरफ्तारी की है। 37 साल के केटी नवीन कुमार को SIT ने 2 मार्च को हिरासत में लिया  है।  केटी नवीन कुमार को 18 फरवरी को कर्नाटक पुलिस के सेंट्रल क्राइम ब्रांच के ऑर्गेनाइज्ड क्राइम विंग की टीम ने गरिफ्तार किया था। जिसे गौरी लंकेश की हत्या का पहला आरोपी माना जा रहा है। कर्नाटक पुलिस ने केटी नवीन को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। 

विशेष जांच दल के डीसीपी एमएन अनुचेथ ने बताया कि नवीन कुमार को एसआईटी ने अपनी हिरासत में पूछताछ के लिए लिया है। विशेष जांच दल ऐसा दावा कर रही है कि गौरी लंकेश के हत्यारों को मदद करने के आरोपी नवीन कुमार ने उनके लिए टारगेट प्रैक्टिस कैंप भी कराई थी। एसआईटी के मुताबिक नवीन ने पूछताछ में बताया है कि जुलाई 2017 में चार लोगों के लिए शूटिंग प्रैक्टिस की व्यवस्था की गई थी। ये चारों लोग कर्नाटक से बाहर स्थित दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े हुए थे।  

SIT का यह भी कहना है कि नवीन ने बताया कि उसने टारगेट प्रैक्टिस के लिए ट्रेनिंग कैंप अपने एक खास दोस्त के कहने पर किया था। दोस्त ने नवीन से किसी बड़े मिशन के बारे में कहा गया था। उसने यह भी बताया कि यह प्रैक्टिस सेशन अगस्त 2017 के तीसरे हफ्ते तक चला था।  

बता दें कि साल 2017 में 5 सितंबर में बेंगलुरु में 55 साल की वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई थी। कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश को राज राजेश्वरी नगर स्थित आवास पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गौरी पर बेहद नजदीक से हमलावरों ने 7 राउंड फायरिंग की। जिसके बाद मौके पर ही गौरी लंकेश की मौत हो गई थी। 
 

Web Title: journalist Gauri Lankesh murder case SIT Team first arrest who Caught For Selling Guns to killed her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे