उप्र: गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव निलंबित

By भाषा | Updated: February 25, 2021 22:59 IST2021-02-25T22:59:06+5:302021-02-25T22:59:06+5:30

Joint Secretary posted in UP Home Department suspended | उप्र: गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव निलंबित

उप्र: गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव निलंबित

लखनऊ, 25 फरवरी उत्तर प्रदेश के गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय को अपर मुख्य सचिव (सचिवालय प्रशासन) द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उपाध्याय पर गृह विभाग मे तैनाती के दौरान अनियमित्ता के आरोप हैं।

सरकारी प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की संस्तुति पर उक्त कार्यवाही अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव द्वारा की गयी है।

उपाध्याय पर गृह विभाग में तैनाती के दौरान सक्षम स्तर के अनुमोदन के बिना अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर विभिन्न जिला प्रशासन के कई अधिकारियों को पत्र भेजने के लिये प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। अब इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की भी जांच होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Joint Secretary posted in UP Home Department suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे