भारतीय-अमेरिकी सैनिकों का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू

By भाषा | Updated: February 8, 2021 16:50 IST2021-02-08T16:50:31+5:302021-02-08T16:50:31+5:30

Joint exercise of Indian-American soldiers begins | भारतीय-अमेरिकी सैनिकों का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू

भारतीय-अमेरिकी सैनिकों का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू

बीकानेर (राजस्थान), आठ फरवरी भारत और अमेरिका के सैनिकों का संयुक्त युद्धाभ्यास सोमवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ।

सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, 'युद्ध अभ्यास- 20' सोमवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। जहां 170 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुकेश भानवाला ने अमेरिकी दल का स्वागत किया। उन्होंने अभ्यास के सैन्य उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए इष्टतम सामंजस्य और अंतर संचालन को प्राप्त करने के लिए दोनों सैनिक दलों से अनुरोध किया।

उन्होंने विचारों, अवधारणाओं के नि:शुल्क आदान-प्रदान के महत्व पर बल दिया और सैनिकों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं और एक-दूसरे के परिचालन अनुभवों से सीखने की आवश्यकता जताई।

इस संयुक्त अभयास में भाग लेने के लिए पहुंचे अमेरिकी दल में एक ब्रिगेड मुख्यालय तथा 2 बटालियन, 3 इन्फैंट्री रेजिमेंट, 1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम के 270 सैनिक हैं। यह 14 दिन का द्विपक्षीय युद्ध अभ्यास, संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत रेगिस्तानी इलाके की पृष्ठभूमि में आतंकवाद निरोधक अभियानों पर केंद्रित रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Joint exercise of Indian-American soldiers begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे