लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी से जब बोले जो बाइडन- 'मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए', बताई अपनी ये अजीबोगरीब मुश्किल

By विनीत कुमार | Updated: May 21, 2023 10:19 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल जापान दौरे पर हैं। इस दौरे में क्वाड बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें भारतीय प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ लेना चाहिए।

Open in App

हिरोशिमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है। खासकर दुनिया भर के देशों में जहां-जहां भी भारतीय हैं, वहां पीएम मोदी को लेकर एक अलग क्रेज नजर आता है। इसकी तस्दीक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी जापान के हिरोशिमा में क्वाड मीटिंग के दौरान कर दी। दरअसल मीटिंग के बीच में जो बाइडन ने बातों-बातों में कह दिया उन्हें पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बता दी।

जो बाइडन ने पीएम मोदी से बताई अपनी मुश्किल

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मीटिंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास गए और कहा कि वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रधानमंत्री की अगले महीने की यात्रा के दौरान कई लोग उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहते हैं। बाइडन ने कहा कि उन्हें बड़ी संख्या में इसके लिए अनुरोध मिल रहे हैं और इससे निपटने में उन्हें खासी मुश्किल भी हो रही है।

इस बातचीत के दौरान वहीं मौजूद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने भी अपनी मुश्किल बताई और कहा कि सिडनी में उन्हें भी ऐसी मुश्किल पेश आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि पीएम मोदी के इवेंट के लिए सिडनी में 20,000 की क्षमता वाला कम्युनिटी रिसेप्शन है, लेकिन वह भी सभी अनुरोधों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं।

इस पर जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा, 'आप मेरे लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रहे हैं। अगले महीने हम आपके साथ रात्रिभोज करेंगे। पूरे देश से हर कोई आना चाहता है। मेरे पास टिकट खत्म हो गए हैं। आपको अगर लगता है कि मैं मजाक कर रहा हूं, तो मेरी टीम से पूछ लीजिए। मुझे ऐसे लोगों के फोन आ रहे हैं, जिनसे लंबे समय से बात नहीं हुई। फिल्म अभिनेता से लेकर रिश्तेदार तक सभी फोन कर रहे हैं। आप अमेरिका में बहुत लोकप्रिय हैं।'

जो बाइडन ने जब पीएम मोदी से मांगा ऑटोग्राफ

इसी बातचीत के बीच ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने हाल में अपने भारत दौरे का जिक्र किया और बताया कि कैसे गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90 हजार से अधिक लोगों ने उनका स्वागत किया था। इस पर जो बाइडेन पीएम मोदी से बोल पड़े- 'मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए।'

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सात के जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान में हैं। प्रधानमंत्री अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर पूर्वी एशियाई देश का दौरा कर रहे हैं। जापान शक्तिशाली समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीजो बाइडनक्वाडएंथनी अल्बनीज
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर