जेएनयू ने सेंट्रल लाइब्रेरी के अध्ययन कक्षों को दोबारा खोलने की अनुमति दी
By भाषा | Updated: March 13, 2021 19:44 IST2021-03-13T19:44:02+5:302021-03-13T19:44:02+5:30

जेएनयू ने सेंट्रल लाइब्रेरी के अध्ययन कक्षों को दोबारा खोलने की अनुमति दी
नयी दिल्ली, 13 मार्च जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने शनिवार को अपनी डॉ बी आर आंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी के भूतल के अध्ययन कक्षों को दोबारा खोलने की अनुमति प्रदान की। जेएनयू की ओर से जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
विश्वविद्यालय ने कहा कि जेएनयू ने चरणबद्ध तरीके से बहाली प्रक्रिया के तहत ''जेएनयू के स्टिकर'' लगे वाहनों को सरस्वती पुरम और पूर्वी द्वारों से प्रवेश की भी अनुमति प्रदान की है। आगंतुक आईआईएमसी गेट से भी प्रवेश कर सकते हैं।
लाइब्रेरी का उपयोग करने के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनने और सामाजिक दूरी समेत अन्य नियमों का भी पालन करना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।