महाराष्ट्र से लौटने वालों के लिए जेएनयू ने कोविड-19 जांच रिपोर्ट को अनिवार्य बनाया

By भाषा | Updated: April 11, 2021 21:29 IST2021-04-11T21:29:01+5:302021-04-11T21:29:01+5:30

JNU mandates Kovid-19 investigation report for those returning from Maharashtra | महाराष्ट्र से लौटने वालों के लिए जेएनयू ने कोविड-19 जांच रिपोर्ट को अनिवार्य बनाया

महाराष्ट्र से लौटने वालों के लिए जेएनयू ने कोविड-19 जांच रिपोर्ट को अनिवार्य बनाया

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने महाराष्ट्र से विश्वविद्यालय परिसर लौटने वालों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है।

एक परिपत्र में बताया गया कि ‘यात्रा शुरू करने से पहले यह रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए।’’

परिपत्र में कहा गया कि जो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि वाली रिपोर्ट मुहैया नहीं कराएंगे, उन्हें 14 दिन तक पृथकवास में रहना होगा।

विश्वविद्यालय ने सार्वजनिक स्थलों, पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं, बाजारों और छात्रावासों में कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है। विभाग प्रमुखों को काम के घंटों की कार्ययोजना बनाने के लिए कहा गया है।

विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वह सिर्फ अनिवार्य जरूरतों की वजह से ही अपने छात्रावासों से बाहर निकलें। परिपत्र में कहा गया है कि ऐसे संकाय और पुस्तकालय जो आकार में छोटे हैं और जहां कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो सकता है, वे बंद ही रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JNU mandates Kovid-19 investigation report for those returning from Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे