लाइव न्यूज़ :

JNU Election 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव में चुनाव समिति ने मांगी सुरक्षा, कहा- ‘‘हमारी जान को खतरा"

By अंजली चौहान | Updated: April 22, 2025 10:07 IST

JNU Election 2025:  मूल चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, ‘प्रेसिडेंशियल डिबेट’ 23 अप्रैल को होनी है।

Open in App

JNU Election 2025:  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव की निगरानी कर रही चुनाव समिति ने चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी है और अपनी सुरक्षा को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। चुनाव समिति ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को रोकने के लिए परिसर की सुरक्षा में गंभीर खामी और शत्रुतापूर्ण माहौल का हवाला दिया।

चुनाव समिति ने कहा कि जब तक पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती, चुनाव फिर से शुरू नहीं होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखे पत्र में समिति ने आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था अपर्याप्त है।

समिति के सदस्यों ने कहा, ‘‘हमारी जान को खतरा है।’’ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उचित सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो चुनाव रद्द भी हो सकते हैं। हालांकि, विश्वविद्यालय के सूत्रों ने दावा किया कि उन्हें चुनाव समिति से ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान अराजकता के बाद चुनाव प्रक्रिया को तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। छात्रों ने कथित तौर पर अवरोधक तोड़ दिए, शीशे तोड़ दिए और जबरन चुनाव कार्यालय में घुस गए। घटना के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कथित रूप से कोई सक्रियता नहीं दिखाई, जिससे ऐसी स्थितियों से निपटने में उनकी क्षमता को लेकर चिंता पैदा होती है।

चुनाव समिति ने इसके मद्देनजर आंतरिक चर्चा की और कुलपति से मिलने का प्रयास किया, जिन्होंने कथित तौर पर मुलाकात से इनकार कर दिया। इसके बाद, चुनाव समिति ने छात्र कल्याण अधिष्ठाता से एक औपचारिक अनुरोध किया, जिसमें आगामी चुनाव प्रक्रियाओं, विशेष रूप से मतदान और मतगणना के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस के कर्मियों की तैनाती का आग्रह किया गया। चुनाव समिति के एक सदस्य ने कहा, ‘‘सुरक्षाकर्मी नामांकन के दौरान स्थिति को संभाल नहीं पाए। उनसे मतदान के दिन 5,000 छात्रों की भीड़ को नियंत्रित करने की उम्मीद करना हकीकत से परे है।’’

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि चुनाव समिति गठित हो जाने के बाद प्रशासन की चुनाव प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं रह जाती। अधिकारी ने कहा, ‘‘डीयूएसयू (दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ) चुनाव के विपरीत जेएनयू चुनाव में पुलिस की तैनाती आम बात नहीं है। अगर कोई समस्या है, तो चुनाव समिति को उन्हें स्वतंत्र रूप से सुलझाना चाहिए।’’

गतिरोध के कारण पूरी चुनाव प्रक्रिया के पटरी से उतरने का खतरा है। गतिरोध जारी रहने पर 23 अप्रैल को होने वाली बहुप्रतीक्षित ‘प्रेसिडेंशियल डिबेट’ के भी रद्द होने का खतरा है। इस साल कुल 7,906 छात्र मतदान के लिए पंजीकृत हैं। चुनाव समिति द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजीकृत मतदाताओं में से 57 प्रतिशत पुरुष और 43 प्रतिशत महिलाएं हैं।

मूल चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, ‘प्रेसिडेंशियल डिबेट’ 23 अप्रैल को होनी है। चुनाव प्रचार 24 अप्रैल को समाप्त होगा और मतदान 25 अप्रैल को दो सत्रों में - सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होना है। उसी रात मतगणना शुरू होगी और परिणाम 28 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। 

टॅग्स :JNU VC Jawaharlal Nehru Universityदिल्लीdelhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें