जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो पत्रकारों को पूछताछ के लिए तलब किया

By भाषा | Updated: December 11, 2021 23:57 IST2021-12-11T23:57:05+5:302021-12-11T23:57:05+5:30

J&K Police summons two journalists for questioning | जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो पत्रकारों को पूछताछ के लिए तलब किया

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो पत्रकारों को पूछताछ के लिए तलब किया

श्रीनगर, 11 दिसंबर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कथित रूप से देश के खिलाफ लोगों को भड़काने वाला ब्लॉग पोस्ट करने के मामले की जांच के तहत श्रीनगर के दो पत्रकारों को पूछताछ के लिए शनिवार को तलब किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों पत्रकार उन चार पत्रकारों के समूह का हिस्सा हैं जिनसे ब्लॉग साइट - कश्मीरफाइट@वर्डप्रेस डॉट कॉम- के खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में गत सितंबर में भी पूछताछ की गई थी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रीनगर के दो पत्रकारों को पुलिस ने जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है।’’

उल्लेखनीय है कि नौ सितंबर को पुलिस ने कहा था कि कोठीबाग थाने में दर्ज मामले की जांच में इस संबंध में विश्वसनीय सबूत मिले कि चारों पत्रकारों का संबंध ब्लॉग के मास्टरमाइंड से था। पुलिस ने इन चारों पत्रकारों के आवासों की भी तलाशी ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K Police summons two journalists for questioning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे