जम्मू कश्मीर: सेना की ‘राजौरी मैराथन’ में 1,200 से अधिक लोगों ने भाग लिया

By भाषा | Updated: November 7, 2021 21:17 IST2021-11-07T21:17:16+5:302021-11-07T21:17:16+5:30

J&K: Over 1,200 people participate in Army's Rajouri Marathon | जम्मू कश्मीर: सेना की ‘राजौरी मैराथन’ में 1,200 से अधिक लोगों ने भाग लिया

जम्मू कश्मीर: सेना की ‘राजौरी मैराथन’ में 1,200 से अधिक लोगों ने भाग लिया

जम्मू, सात नवंबर जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी सीमावर्ती जिले में कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से पहले बड़े खेल आयोजन में रविवार को सेना द्वारा आयोजित मैराथन में 1,200 से अधिक लोगों ने भाग लिया जिसमें बड़ी संख्या में लड़कियों की भी भागीदारी रही। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन ‘फिट इंडिया’ का हिस्सा था और राजौरी को राष्ट्रीय मैराथन सर्किट में मान्यता दिलाने के लिए आयोजित किया गया।

प्रवक्ता के अनुसार सेना के एस ऑफ स्पेड्स डिवीजन ने राजौरी के एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) में 15 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की तीन श्रेणियों में मैराथन का आयोजन किया।

उन्होंने कहा कि मैराथन में सभी वर्गों के लोगों और सैनिकों समेत 1,200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। प्रवक्ता के अनुसार इस स्पर्धा की विभिन्न श्रेणियों के तहत विजेताओं को चार लाख रुपये के कुल 51 पुरस्कार प्रदान किये गये।

प्रवक्ता ने कहा कि मैराथन का उद्देश्य शारीरिक फिटनेस के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाना तथा साहस एवं भाइचारे की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने जम्मू कश्मीर को राष्ट्रीय मैराथन सर्किट में लाकर यहां की जनता के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता को पुरजोर तरीके से दोहराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K: Over 1,200 people participate in Army's Rajouri Marathon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे