जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बैसाखी मेले के दौरान देविका नदी पर बना फुटब्रिज गिरा, 20 से अधिक घायल; हादसे का वीडियो आया सामने

By अनिल शर्मा | Updated: April 14, 2023 16:07 IST2023-04-14T15:15:32+5:302023-04-14T16:07:49+5:30

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बैसाखी का जश्न मनाने के दौरान चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के बेनी संगम स्थित फुटब्रिज टूट कर गिर गया। हादसे में छह लोग घायल हो गए।

J&K A footbridge collapsed during Baisakhi celebration at Udhampur's Chenani Block | जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बैसाखी मेले के दौरान देविका नदी पर बना फुटब्रिज गिरा, 20 से अधिक घायल; हादसे का वीडियो आया सामने

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बैसाखी मेले के दौरान देविका नदी पर बना फुटब्रिज गिरा, 20 से अधिक घायल; हादसे का वीडियो आया सामने

Highlightsहादसे में छह लोग घायल हो गए।हादसा बैसाखी के जश्न के दौरान हुआ।रेस्क्यू के लिए घटना स्थल पर पुलिस और अन्य टीमें भेजी गई हैं। 

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शुक्रवार बड़ा हादसा हो गया। यहां बैसाखी का जश्न मनाने के दौरान चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के बेनी संगम स्थित फुटब्रिज टूट कर गिर गया। हादसे में20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं कइयों को गंभीर चोटें आई हैं। रेस्क्यू के लिए घटना स्थल पर पुलिस और अन्य टीमें भेजी गई हैं। 

बताया जा रहा है कि यहां लोग बैसाखी मेले में शामिल होने आए थे। देविका नदी पर बने इस पुल पर क्षमता से अधिक लोग जमा हो गए थे। उधमपुर के एसएसपी डॉ विनोद ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस और अन्य टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। देखें वीडियो-

हादसे का समाचार एजेंसी एएनआई ने वीडियो साझा किया है जिसमें फुटब्रिज के टूटे हुए हिस्से और वहां बचाव कार्य को देखा जा सकता है। वहां के स्थानीय लोगों को भी रेस्क्यू टीम की मदद करते देखा जा सकता है। पुल के नीचे दबे लोगों और घायलों को मदद पहुंचाया जा रहा है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है...

Web Title: J&K A footbridge collapsed during Baisakhi celebration at Udhampur's Chenani Block

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे