जम्मू कश्मीर: अवैध कब्जा हटाने के दौरान पथराव करने के आरोप में 11 को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Published: November 13, 2021 10:00 PM2021-11-13T22:00:35+5:302021-11-13T22:00:35+5:30

J&K: 11 detained for pelting stones while removing illegal occupation | जम्मू कश्मीर: अवैध कब्जा हटाने के दौरान पथराव करने के आरोप में 11 को हिरासत में लिया गया

जम्मू कश्मीर: अवैध कब्जा हटाने के दौरान पथराव करने के आरोप में 11 को हिरासत में लिया गया

जम्मू, 13 नवंबर जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को अवैध कब्जा हटाने के एक अभियान के दौरान पथराव करने के आरोप में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम मोड़ गांव में राजस्व विभाग और पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध कब्जा हटाने के शुरुआत करते ही लोगों ने पथराव करना चालू कर दिया।

अधिकारियों ने कहा कि अवैध कब्जा की हुई जमीन जम्मू कश्मीर आवासीय बोर्ड की है जिसने विभिन्न पक्षों को 39 भूखंड बेचे हैं। कुछ निवासियों का दावा है कि 30.75 एकड़ भूमि कई पीढ़ियों से उनके परिवार की है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “यह जमीन हमारी है इसे साबित करने के लिए हमारे पास सभी राजस्व कागजात हैं। इस भूमि पर हमारे पुरखों के देवस्थान (मंदिर) भी हैं।”

अधिकारियों ने इस दावे का खंडन किया और कहा कि राजस्व विभाग ने पहले ही अदालत के आदेश पर जमीन का सीमांकन कर दिया था। उन्होंने कहा, “जमीन के स्वामित्व पर दावा करने के लिए आवासीय बोर्ड के पास पर्याप्त दस्तावेज हैं। कुल 116 कनाल (14.5 एकड़) में से बोर्ड ने आठ एकड़ से ज्यादा भूमि उद्योग विभाग को स्थानांतरित की है जबकि बाकी जमीन विभिन्न पक्षों को बेची गई है।”

उन्होंने कहा कि अतीत में गुंडागर्दी के चलते उन लोगों को जमीन का कब्जा नहीं मिल पाया जिन्हें वह आवंटित की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि पथराव में शामिल 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उन पर कानून के तहत मामले दर्ज किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि विरोध कर रहे लोगों के पास जमीन के मालिकाना हक को साबित करने संबंधी कोई दस्तावेज नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K: 11 detained for pelting stones while removing illegal occupation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे