जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा ने किया किसानों का समर्थन

By भाषा | Updated: December 6, 2020 23:41 IST2020-12-06T23:41:38+5:302020-12-06T23:41:38+5:30

JJP MLA Amarjeet Dhanda supported farmers | जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा ने किया किसानों का समर्थन

जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा ने किया किसानों का समर्थन

जींद, छह दिसंबर भाषा हरियाणा के जींद जिले के जुलाना से जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा ने प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन किया है और कहा है कि वह एक किसान के बेटे हैं, इसलिए वह उनके साथ खड़े हैं ।

विधायक ने कहा, किसान हमारे अन्नदाता हैं और हमारा अन्नदाता, सभी का पेट पालता हैं। इसलिए केंद्र सरकार को उनकी बात माननी चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से और अन्य सभी राज्यों से आये किसानों की बात केंद्र सरकार को माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि ठंड के समय मे बुजुर्ग दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पहले जेजेपी के शाहबाद से विधायक रामकरण काला, नारनौंद से रामकुमार गौतम, बरवाल से जोगी राम सिहाग किसानो के पक्ष में खड़े हो चुके हैं।

इस बीच तीन कृषि कानून के विरोध में रविवार को वार्ड नम्बर 16 से जिला पार्षद अमित निडानी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है ।

निडानी ने कहा है कि अगर किसान खुशहाल नहीं है तो उनका जिला पार्षद रहने का भी कोई औचित्य नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JJP MLA Amarjeet Dhanda supported farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे