मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, प्रदेश अध्यक्ष से हटाए गए कमलनाथ, जीतू पटवारी ने ली जगह

By रुस्तम राणा | Published: December 16, 2023 08:11 PM2023-12-16T20:11:37+5:302023-12-16T20:22:19+5:30

जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में कमल नाथ की जगह ली है। पार्टी में यह कदम विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आया है। 

Jitu Patwari replaces Kamal Nath as Madhya Pradesh Congress Chief | मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, प्रदेश अध्यक्ष से हटाए गए कमलनाथ, जीतू पटवारी ने ली जगह

मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, प्रदेश अध्यक्ष से हटाए गए कमलनाथ, जीतू पटवारी ने ली जगह

Highlightsमध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी में यह बदलाव राज्य विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आया हैपार्टी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया हैबयान में कहा गया है, पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष श्री कमल नाथ के योगदान की सराहना करती है

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में कमल नाथ की जगह ली है। पार्टी में यह बदलाव राज्य विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आया है। शनिवार को एक प्रेस नोट में कांग्रेस ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।' इसमें कहा गया, "पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष श्री कमल नाथ के योगदान की सराहना करती है।" उमंग सिंघार को सीएलपी लीडर और हेमंत कटारे को मध्य प्रदेश का उपनेता बनाया गया है।

राऊ सीट से मौजूदा विधायक पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस अभियान समिति के सह-अध्यक्ष थे। 2018 में उन्होंने राऊ से दूसरी बार चुनाव जीता। पार्टी का यह फैसला मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रमुख कमल नाथ के छिंदवाड़ा में यह कहने के कुछ दिनों बाद आया है कि वह अपनी राजनीतिक यात्रा को खत्म करने के लिए तैयार नहीं हैं। कमल नाथ ने कहा था, "मैं रिटायर नहीं होने जा रहा हूं। मैं अपनी आखिरी सांस तक आपके साथ रहूंगा। देखते हैं बीजेपी सरकार में आपके बिजली के बिल कितने बढ़ जाते हैं!" 

Web Title: Jitu Patwari replaces Kamal Nath as Madhya Pradesh Congress Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे