जींद: पत्नी को ससुराल से लेने गए युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: July 12, 2021 23:00 IST2021-07-12T23:00:00+5:302021-07-12T23:00:00+5:30

Jind: Youth who went to pick up wife from in-laws' house committed suicide by consuming poisonous substance | जींद: पत्नी को ससुराल से लेने गए युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की

जींद: पत्नी को ससुराल से लेने गए युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की

जींद, 12 जुलाई हरियाणा के जींद में नाराज पत्नी को ससुराल में लेने गए युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना शर्मा नगर की है। युवक ने लगभग एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। पत्नी मनमुटाव के चलते अपने मायके आ गई थी।

मृतक की मां ने आरोप लगाया कि पुत्रवधु तथा ससुरालीजनों की धमकियों से परेशान होकर उसके बेटे ने आत्महत्या की है। शहर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान शर्मा नगर निवासी सचिन (22) के रूप में हुई। मृतक की मां सुनीता ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने जुलाई 2020 में मुहल्ले की ही मुकेश से प्रेम विवाह किया था। कुछ समय के बाद दोनों में लड़ाई झगड़ा होने लगा। यहां तक की गत 11 जून को मुकेश व उसके परिजनों ने सचिन के खिलाफ महिला थाना में शिकायत भी दी थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया। लगभग एक माह से मुकेश अपने मायके में ही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: Youth who went to pick up wife from in-laws' house committed suicide by consuming poisonous substance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे