जींद: बिहार से तस्करी कर लाई जा रही 45 लाख की अफीम के साथ दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 21, 2020 23:07 IST2020-12-21T23:07:18+5:302020-12-21T23:07:18+5:30

Jind: Two arrested with 45 lakhs of opium being smuggled from Bihar | जींद: बिहार से तस्करी कर लाई जा रही 45 लाख की अफीम के साथ दो गिरफ्तार

जींद: बिहार से तस्करी कर लाई जा रही 45 लाख की अफीम के साथ दो गिरफ्तार

जींद, 21 दिसंबर हरियाणा के जींद में पुलिस ने गांव किनाना के निकट कार सवार दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से सात किलो 146 ग्राम अफीम बरामद की है।

अफीम को बिहार के गया से गाड़ी में तस्करी कर जींद लाया जा रहा था। पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।

डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि दिल्ली की तरफ से कार में नशे की खेप को तस्करी कर लाया जा रहा है।

पुलिस ने दिल्ली की तरफ से आ रही गाड़ी को रूकवा कर तलाशी ली तो उसमे से सात किलो 146 ग्राम अफीम बरामद की गई।

पुलिस पूछताछ में कार सवार लोगों की पहचान गांधी नगर निवासी सतीश कुमार तथा छपरा मौहल्ला टोहाना निवासी बलविंद्र के रूप में हुई।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों जिला गया बिहार से अफीम को गाड़ी में तस्करी कर लेकर आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: Two arrested with 45 lakhs of opium being smuggled from Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे