जींद : फाइनेंसर बनकर बदमाश ले उड़े धान से भरा हुआ ट्रक

By भाषा | Updated: December 13, 2020 16:27 IST2020-12-13T16:27:52+5:302020-12-13T16:27:52+5:30

Jind: A truck filled with paddy carrying crooks as a financier | जींद : फाइनेंसर बनकर बदमाश ले उड़े धान से भरा हुआ ट्रक

जींद : फाइनेंसर बनकर बदमाश ले उड़े धान से भरा हुआ ट्रक

जींद, 13 दिसंबर जिले के गांव कंडेला के निकट कार सवार दो बदमाश फाइनेंसर बनकर धान से भरे हुए एक ट्रक को लेकर फरार हो गए। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव कोथ खुर्द निवासी धर्मपाल ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने फाइनेंस करके ट्रक लिया है और ट्रक चालक का काम भिवानी जिले के गांव ढाणी मारू निवासी फूल सिंह करता है।

उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को नयी अनाज मंडी हांसी के आढ़ती संजय गर्ग की 360 बोरियों को भरकर उनका ट्रक तरावड़ी के लिए निकला था और जब उनका ट्रक गांव कंडेला के निकट पहुंचा तो सफेद रंग की कार में सवार दो युवकों ने ट्रक को रोका और किस्त नहीं भरने पर ट्रक जब्त करने की बात कह ट्रक लेकर चले गए।

धर्मपाल ने बताया कि बाद में पता चला कि फाइनेंसर का कोई आदमी नहीं आया था। इस बीच ट्रक का अबतक पता नहीं चला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: A truck filled with paddy carrying crooks as a financier

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे