लाइव न्यूज़ :

जिग्नेश मेवाणी ने असम में जमानत पर छूटने के बाद कहा, 'मोदी जी, आरएसएस और भाजपा के खिलाफ लगातार लड़ता रहूंगा'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 30, 2022 15:39 IST

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने असम में महिला कांस्टेबल के द्वारा छेड़छाड़ के आरोप में जमानत मिलने के बाद कहा कि मेरे खिलाफ यह सब एक लंबे साजिश का हिस्सा है। मैं देश के संविधान में विश्वास रखता हूं और मोदी जी, आरएसएस और भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे भी जारी रखूंगा।

Open in App
ठळक मुद्देजिग्नेश मेवाणी ने कहा कि भाजपा सरकार उन्हें मानसिक तौर पर परेशान करना चाहती है मेवाणी ने प्रश्न किया कि आखिर ट्वीट करने के लिए असम पुलिस कैसे उनपर एफआईआर कर सकती हैउन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबल पर दबाव बनाकर सरकार ने उनके खिलाफ भद्दा आरोप लगावाया गा।

गुवाहाटी: महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ और हमले के आरोपी गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने असम की कोर्ट द्वारा जमानत पर रिहा किये जाने के बाद केंद्र और असम की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें केवल मानसिक तौर पर परेशान करने के लिए गिरफ्तार किया गया है और यह अस बड़ी साजिश का हिस्सा है।

मेवाणी ने रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रश्न किया कि क्या उनके ट्वीट पर असम पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी चाहिए थी?

उन्होंने कहा, “यह सब मेरे खिलाफ एक लंबे साजिश का हिस्सा है। सबसे पहले तो जिस आरोप में मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वो ही सरासर गलत है।"

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए पत्रकारों से प्रश्न पूछा, “मोदी जी गुजरात आ रहे थे और मैंने तो ट्वीट करके उनसे सिर्फ इतना ही कहा न कि उन्हें दंगा प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करनी चाहिए। अब भला इस मामले में मेरे खिलाफ किस तरह से एफआईआर दर्ज हो सकती है?”

मालूम हो कि जिस महिला पुलिस कांस्टेबल की शिकायत पर मेवाणी को गिरफ्तार किया गया वो उन्हें गिरफ्तारी के बाद गुवाहाटी एयरपोर्ट से कोकराझार लाने वाली पुलिस टीम का हिस्सा थी। महिला कांस्टेबल ने जिग्नेश पर आरोप लगाया कि जब वे उसके साथ असम के बरपेटा जिले से गुजर रहे थे तो उसे अपशब्दों के साथ अश्लील इशारे किए और उसे धक्का दिया।

इस मामले में सुनावई करते हुए बारपेटा के जिला और सत्र न्यायालय ने शुक्रवार को मेवाणी को यह कहते हुए जमानत दे दी कि उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर गलत तरीके से लिखी गई थी। वहीं इस मामले से पहले ट्वीट वाले मामले में गुजरात से असम लाये जाने के मामले में कोकराझार कोर्ट के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने जमानत दे दी थी।

जिग्नेश ने महिला कांस्टेबल द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर हैरानी जताते हुए कहा कि इस महिला पर सरकार ने इतना भद्दा आरोप लगाने के लिए कितना ज्यादा दबाव डाला होगा।

मेवाणी ने कहा, "जो भी उनसे (सत्ता से) सवाल करता है, सच बोलता है, वो उसके खिलाफ मामले दर्ज करते हैं। जिस तरह से असम की जनता और कांग्रेस ने मुझे समर्थन दिया, वह मेरे लिए काफी राहत देने वाला था।"

अपनी गिरफ्तारी को दलित समाज से जोड़ते हुए उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ मेरे खिलाफ नहीं बल्कि पूरे दलित समाज के लिए साजिश है। गुजरात के लोग देख रहे हैं कि कैसे उनकी आवाज उठाने वाले को ये लोग दबा रहे हैं। यह मान लीजिए कि भाजपा को इसका बुरा खामियाज भुगतना ही पड़ेगा।"

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जिग्नेश ने कहा, “वो नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या को को गिरफ्तार नहीं कर पाते हैं, जो इस देश के हजारों करोड़ रुपये लेकर विदेश भाग गये। ये सिर्फ हम जैसे लोगों को ही परेशान करेंगे, दरअसल भाजपा सरकार का यही आचरण है।”

उन्होंने कहा, "मैं देश के संविधान में विश्वास रखता हूं, इसलिए मोदी जी, आरएसएस और भाजपा के खिलाफ लगातार लड़ता रहूंगा। मैं सच के लिए और गुजरात के लोगों के लिए हम समय लड़ता रहूंगा।"

टॅग्स :जिग्नेश मेवानीअसमAssam Policeकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील