झारखंड : पलामू में बाल गृह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत

By भाषा | Updated: November 19, 2021 00:43 IST2021-11-19T00:43:53+5:302021-11-19T00:43:53+5:30

Jharkhand: The child of the children's home in Palamu dies during treatment | झारखंड : पलामू में बाल गृह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत

झारखंड : पलामू में बाल गृह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत

मेदिनीनगर (झारखंड), 18 नवंबर झारखंड के पलामू में बृहस्पतिवार को बाल गृह के एक बालक की मौत कथित तौर पर डायरिया के इलाज के दौरान मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय में हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्चे को पलामू जिले के पाटन से 31 मई 2020 को बाल संरक्षण गृह लाया गया था और अब तक उसकी पहचान नहीं हो पायी थी।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले उसकी तबियत अचानक बिगड़ गयी थी। उसे डायरिया की शिकायत थी जिसके इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

उन्होंने बताया कि फिलहाल जिला संरक्षण गृह में बारह बच्चे हैं। बच्चे की उम्र तेरह वर्ष थी और वह दिव्यांग था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: The child of the children's home in Palamu dies during treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे