लाइव न्यूज़ :

शिबू सोरेन को आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकपाल का नोटिस, 25 अगस्त को दिल्ली में है पेशी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 10, 2022 15:25 IST

गुरुजी के नाम से लोकप्रिय झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को लोकपाल ने आय से अधिक मामले में नोटिस जारी करते हुए 25 अगस्त को दिल्ली में पेश होने के लिए कहा है।

Open in App
ठळक मुद्देझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को लोकपाल ने जारी किया नोटिसगुरुजी के नाम से लोकप्रिय शिबू सोरेन को यह नोटिस आय से अधिक संपत्ति के मामले में मिली हैमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन को 25 अगस्त को दिल्ली में लोकपाल के सामने पेश होना है

रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन को लोकपाल ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में नोटिस जारी किया है। गुरुजी के नाम से लोकप्रिय झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को लोकपाल के सामने 25 अगस्त को पेश होकर नोटिस का जवाब देना है।

लोकपाल की ओर से भेजी गई नोटिस में आदिवासी नेता शिबू सोरेन के खिलाफ आरोप है कि लोकपाल में 5 अगस्त 2020 को एक शिकायत जमा हुई थी, जिसमें शिबू सोरेन और उनके परिवार द्वारा कथित तौर पर गैर-कानूनी साधनों के जरिये आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है।

इसके साथ ही शिकायत में इस बात का भी जिक्र है कि सोरेन परिवार ने झारखंड में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्ट और बेईमान तरीके से कई व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियां अर्जित की हैं, जिनसे राज्य के सरकारी खजाने को भारी चोट पहुंची है।

लोकपाल की ओर से यह नोटिस जस्टिस अभिलाषा कुमारी (न्यायिक सदस्य) और तीन सदस्यों क्रमशः महेंद्र सिंह और इंद्रजीत पी गौतम की बेंच ने 4 अगस्त को मामले की सुनवाई के बाद जारी किया है।

नोटिस में कहा गया है, "हम निर्देश देते हैं कि लोक सेवक को लोकपाल अधिनियम की धारा 20 (3) के तहत शिबू सोरेन को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया जा सकता है, ताकि वो 25 अगस्त 2022 को व्यक्तिगत रूप से या अपनी ओर से अधिकृत प्रतिनिधि/अधिवक्ता के जरिये जवाब देने के लिए पेश हों। शिबू सोरेन के खिलाफ यह सुनवाई दिल्ली स्थित भारत के लोकपाल के कार्यालय में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी।"

समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक नोटिस में कहा गया है, “हमने इस मामले में शिबू सोरेन के खिलाफ मिली शिकायत, लोक सेवक की टिप्पणियों और सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट और अन्य सबूतों पर गहन विचार करने के बाद नोटिस जारी किया है।"

चूंकि सोरेन पर लगे कथित आरोपों बेहद गंभीर हैं, लिहाजा हमारा विचार है कि उनके खिलाफ धारा 20(3) के तहत कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि लोक सेवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिनियम की धारा 20 की उप-धारा 3, खंड (ए) (बी), (सी) के तहत कार्यवाही करने के लिए कोई प्रथम दृष्टया मामला बनता है फिर या नहीं।

इस नोटिस को जारी होने से पहले शिबू सोरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद लोकपाल की फुल बेंच ने 15 सितंबर 2020 को सीबीआई को आदेश दिया था कि उनके खिलाफ धारा 20 (1) (ए) के तहत मामला दर्ज करते हुए प्रारंभिक जांच की जाए।

लोकपाल के आदेश पर सीबीआई ने मामले की जांच की और 1 जुलाई को एक रिपोर्ट पेश की। जिसमें शिबू सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर जो भी संपत्तियां हैं, उनका पूरी विवरण पेश किया गया था। इसके अलावा सीबीआई ने सोरेन परिवार के कुछ आयकर रिटर्न (आईटीआर) भी संलग्न किए थे और उन संपत्तियों की लिस्ट दी थी, जिसके कब्जे का आरोप शिबू सोरेन और उनके परिवार पर है।

मालूम हो कि लोकपाल का यह नोटिस विशेष रूप से शिबू सोरेन को नोटिस जारी किया गया है, जब उनके बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले से ही रांची के एक खनन पट्टों के मामले में कथित अनियमितताओं के लिए दायर की गई जनहित याचिकाओं का हाईकोर्ट में सामना कर रहे हैं। इस मामले में उन पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला चल रहा है और वो चुनाव आयोग के भी रडार पर हैं। 

टॅग्स :शिबू सोरेनहेमंत सोरेनझारखंड मुक्ति मोर्चाRanchiझारखंड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटफिटनेस, फॉर्म और प्रभाव?, विराट को लेकर अटकलें ना लगाएं, क्या कोहली और रोहित 2027 वनडे विश्व कप में शामिल?, कोच सीतांशु कोटक ने दिया जवाब

क्रिकेटक्या टेस्ट और टी20 में वापसी करेंगे किंग कोहली?, रांची में प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही विराट ने खोले पत्ते

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई