Jharkhand: महाकुंभ से लौट रहीं JMM सासंद महुआ मांझी हुई हादसे का शिकार, कार की ट्रक से टक्कर; सांसद घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 26, 2025 12:09 IST2025-02-26T12:06:57+5:302025-02-26T12:09:05+5:30

Jharkhand:झारखंड में एनएच 75 पर सड़क दुर्घटना में जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, उनके बेटे, बहू और ड्राइवर घायल हो गए।

Jharkhand JMM MP Mahua Manjhi injured when car collides with truck while returning from Mahakumbh | Jharkhand: महाकुंभ से लौट रहीं JMM सासंद महुआ मांझी हुई हादसे का शिकार, कार की ट्रक से टक्कर; सांसद घायल

Jharkhand: महाकुंभ से लौट रहीं JMM सासंद महुआ मांझी हुई हादसे का शिकार, कार की ट्रक से टक्कर; सांसद घायल

Jharkhand:झारखंड के लातेहार जिले में बुधवार को तड़के महाकुंभ से लौटने के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे वह घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मांझी की बाईं कलाई की हड्डी टूट गयी और उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में उनकी कार में सवार परिवार के अन्य सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (एनएच-75) पर होटवाग गांव के पास देर रात करीब ढाई बजे हुई। सदर थाना प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि दुर्घटना के बाद मांझी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि मांझी प्रयागराज से अपने बेटे और बहू के साथ रांची लौट रही थीं।

Web Title: Jharkhand JMM MP Mahua Manjhi injured when car collides with truck while returning from Mahakumbh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे