झारखंड : लातेहार में बदमाश पेट्रोल से भरा टैंकर लेकर गायब

By भाषा | Updated: December 25, 2021 22:56 IST2021-12-25T22:56:39+5:302021-12-25T22:56:39+5:30

Jharkhand: In Latehar, miscreants disappeared with a tanker full of petrol | झारखंड : लातेहार में बदमाश पेट्रोल से भरा टैंकर लेकर गायब

झारखंड : लातेहार में बदमाश पेट्रोल से भरा टैंकर लेकर गायब

लातेहार (झारखंड), 25 दिसंबर राज्य के लातेहार जिले में शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर चंदवा थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी से पेट्रोल से भरा टैंकर लूट लिया। पुलिस बदमाशों और टैंकर की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल टैंकर के चालक और सहायक ने शनिवार सुबह घटना की शिकायत चंदवा थाने में दी। उसके आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि भारत पेट्रोलियम का टैंकर पेट्रोल लेकर रांची से शाम को छतरपुर के लिए निकला था। चालक ने पूछताछ में बताया कि अमझरिया घाटी में कार सवार कुछ अज्ञात लोगों ने टैंकर के आगे गाड़ी खड़ाकर रुकने को कहा।

उसने बताया, ‘‘हम जबतक कुछ समझ पाते उसमें से दो लोग हमारी गाड़ी में आ बैठे और हथियार के बल पर टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया।’’

चालक ने बताया, ‘‘हम लोगों को बालूमाथ के रास्ते में लेगए और वहां हाथ बांधकर सड़क किनारे झाड़ी में उतार दिया ।’’

उन्होंने बताया कि सुबह किसी प्रकार हाथ खोलकर चालक और उपचालक शहर पहुँचे और इसकी सूचना अपने मालिक को दी। जिसके बाद चंदवा थाना पहुंचकर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

इस संबंध में थानेदार आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला थोड़ा संदिग्ध है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। इसमें कई ऐसे बिंदु हैं जो शक पैदा करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: In Latehar, miscreants disappeared with a tanker full of petrol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे