झारखंड : नव गठित आदिवासी सलाहकार परिषद् की पहली बैठक सोमवार को
By भाषा | Updated: June 25, 2021 00:01 IST2021-06-25T00:01:35+5:302021-06-25T00:01:35+5:30

झारखंड : नव गठित आदिवासी सलाहकार परिषद् की पहली बैठक सोमवार को
रांची, 24 जून झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में नव गठित आदिवासी सलाहकार परिषद् (टीएसी)की पहली बैठक सरकार ने 28 जून को बुलाई है जिसमें आदिवासी हितों के मामलों पर विचार किया जायेगा।
झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार रात को जारी विज्ञप्ति में बताया, ‘‘झारखंड आदिवासी सलाहकार परिषद की 28 जून (सोमवार) को अपराह्न तीन बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट बिल्डिंग) में बैठक होगी।’’
परिषद् की बैठक में राज्य में आदिवासी हित के मामलों पर विस्तार से चर्चा होगी।
इससे पूर्व 22 जून को झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आदिवासी सलाहकार परिषद् का गठन किया था जिसमें आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन पदेन उपाध्यक्ष बनाये गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।