Jharkhand Election Results: झारखंड चुनाव के आ रहे नतीजों के बीच रघुवर दास के लिए भी अच्छी खबर नहीं है। ताजा अपडेट्स के अनुसार वे अपनी सीट जमशेदपुर (पूर्वी) से पीछे हो गये हैं। बीजेपी उम्मीदवार और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को उन्हीं की सरकार में मंत्री रहे और अब बागी होकर चुनाव लड़ रहे सरयू राय कड़ी टक्कर दे रहे हैं। सरयू राय इस सीट पर पांचवें चक्र की मतगणना के बाद 2604 वोट से आगे हो गये हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक सरयू राय को 19,183 जबकि रघुवर दास को 16,579 मत हासिल हुए हैं। इससे पूर्व 2014 में इस सीट पर रघुवर दास 70157 वोट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे।
हालांकि इन अपडेट्स से थोड़ी ही देर पहले रघुवर दास का एक बयान भी सामने आया जिसमें उन्होंने दावा किया कि राज्य में सरकार बीजेपी की ही बनेगी। रघुवर दास ने सरयू राय को लेकर भी कहा कि अभी नतीजे आने पर पता चलेगा किसने किसको डैमेज किया। रघुवर ने साथ ही कहा, 'अभी और राउंड की गिनती बाकी है। अभी इन रूझानों पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। मैं बाद में रांची में एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस करूंगा।'
बीजेपी के लिए भी अच्छी खबर नहीं
विधानसभा चुनाव के आ रहे नतीजे बीजेपी के लिए उत्साहजनक नहीं हैं। दोपहर 12.30 बजे के रुझानों के अनुसार बीजेपी 28 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन ने 42 सीटों पर बढ़त कायम कर ली है।