लाइव न्यूज़ :

झारखंड: मुख्यमंत्री पद जाने के खौफ के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने बुलाई यूपीए विधायकों की बैठक

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 26, 2022 14:06 IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खनन-पट्टे के आवंटन के विवाद में चुनाव आयोग ने गवर्नर रमेश बैश से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत लाभ के पद के विषय में विधायक पद से अयोग्य घोषित करने की सिफारिश कर दी है।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री पद जाने के भय से हेमंत सोरेन ने रांची में बुलाई यूपीए विधायकों की बैठकचुनाव आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत उन्हें अयोग्य ठहराने की सिफारिश कर दी हैहेमंत सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने सीएम बनने के बाद अपने नाम से खदान का आवंटन किया था

रांची:झारखंड में सियासत तेजी से करवट ले रही है। मुख्यमंत्री पद जाने के भय से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी प्रमुख हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कांग्रेस और राजद समेत सभी यूपीए विधायकों की बैठक बुलाई। संभावना जताई जा रही है कि सीएम सोरेन विधायकों के साथ ताजा राजनैतिक घटनाक्रम और मुख्यमंत्री पद छीनने की सभावना के बारे में चर्चा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खनन-पट्टे के आवंटन के विवाद में चुनाव आयोग ने गवर्नर रमेश बैश से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत लाभ के पद के विषय में विधायक पद से अयोग्य घोषित करने की सिफारिश कर दी है।खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री सोरेन ने बीते गुरुवार को इस विवाद का ठीकरा विपक्षी भाजपा पर फोड़ते हुए आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ताधारी भाजपा नेतत्व संवैधानिक साजिश करके उनकी सरकार को गिराना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरने ने कहा, "मेरे खिलाफ राजनीति हो रही है, आयोग भाजपा नेताओं की कठपुतली बनकर इस रिपोर्ट को तैयार किया है, जो सीलबंद लिफाफे में है।" उन्होंने कहा कि इस विषय में आधिकारिक तौर पर उनका किसी से कोई संवाद नहीं हुआ है। लेकिन खबरों के मुताबिक भाजपा उन्हें चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य किये जाने को आश्वस्त दिखाई दे रही है।

सोरेन के लिए खनन लीज विवाद तक गले की फांस बना जब फरवरी 2022 में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री बनने के बाद राजधानी रांची के पास अपने नाम से खदान का आवंटन किया है। इस नाते वो लाभ के पद के दोषी हुए और उन्हें गवर्नर द्वारा विधानसभा से अयोग्य ठहराया जाना चाहिए।

रघुबर दास ने इस मामले में राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिखा और उनके मुलाकात करते इस संबंध में एक्शन लेने की मांग की। जिसके बाद राज्यपाल रमेश बैश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरने पर लगे आरोपों के संबंध में चुनाव आयोग से सलाह मांगी थी।

इस विवाद में चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया था और लंबी सुनवाई के बाद कथित तौर पर गुरुवार को झारखंड के गवर्नर रमेश बैस से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अयोग्य ठहराने के लिए अपनी सिफारिश भेज दी है।

मजे की बात यह है कि आयोग ने इस संबंध में अपनी सीलबंद सिफारिश जब राज्यपाल बैस को भेजी तो वो दिल्ली में ही मौजूद थे और आयोग की सिफारिश के बाद फौरन झाररखंड वापस लौट गये। राज्यपाल रमेश बैस के रांची लौटते ही भाजपा इस मामले में सीएम सोरेन पर हमलावर हो गई है और उनकी विधानसभा की सदस्यता खारिज करने की मांग कर रही है।

वहीं सीएम हेमंत सोरेन का आरोप है कि बीते 6 महीने से केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के जरिये राज्य सरकार पर दबाव बना रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया, उसके बाद से ही राज्य के राजनैतिक हालात बेहद अस्थीर माने जा रहे थे।

टॅग्स :हेमंत सोरेनझारखंडचुनाव आयोगBJPझारखंड मुक्ति मोर्चाकांग्रेसआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील