लाइव न्यूज़ :

Jharkhand Chunav 2024: जेल में बंद बालू माफिया सुभाष यादव को टिकट?, झारखंड में 6 सीटों पर ही राजद को करना पड़ा संतोष

By एस पी सिन्हा | Updated: October 23, 2024 15:27 IST

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: राजद ने देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, चतरा से रश्मि प्रकाश, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव को टिकट दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देJharkhand Chunav 2024: राजद ने सीट शेयरिंग को लेकर शुरू से ही हंगामा खड़ा कर रखा था।Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन ने ऐलान किया था कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग हो गई है।Jharkhand Chunav 2024: आखिरकार राजद को 6 सीटों पर समझौता करना पड़ा। 

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सीट बंटवारे को लेकर रूठने-मनाने के तमाम ड्रामे के बाद राजद को इंडिया गठबंधन में मात्र 6 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। हालांकि राजद अपनी ताकत दिखाते हुए 20 से 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का दंभ भर रही थी। लेकिन झारखंड में राजद की हैसियत को सियासी थर्मामीटर से नाप चुके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ज्यादा तवज्जो देने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे थे। तेजस्वी यादव के बार-बार हाजरी लगाने के बाद हेमंत सोरेन ने चार सीट से बढ़ाकर 6 सीटों पर अपनी सहमति दी। आखिरकार राजद को 6 सीटों पर समझौता करना पड़ा। 

पार्टी ने इन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। इसमें कोडरमा सीट पर जेल में बंद बालू माफिया सुभाष यादव को टिकट दिया गया है। सुभाष यादव को ईडी ने बिहार में अवैध बालू खनन का किंगपिन बताया है और वह पिछले कई महीने से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं। सुभाष यादव को लालू परिवार का बेहद करीबी माना जाता है।

मूल रूप से पटना जिले के मनेर निवासी सुभाष यादव ने काफी पहले से कोडरमा से चुनाव लड़ने का मन बना रखा था। इसके लिए झारखंड के मतदाता सूची में अपना नाम भी जुड़वा रखा था। सुभाष यादव पहले भी राजद के टिकट पर चतरा लोकसभा सीट से और कोडरमा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोक चुके हैं।

इसके साथ ही राजद ने देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, चतरा से रश्मि प्रकाश, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव को टिकट दिया है। बता दें कि राजद ने झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर शुरू से ही हंगामा खड़ा कर रखा था।

चार दिन पहले हेमंत सोरेन ने ऐलान किया था कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग हो गई है। हेमंत सोरेन ने राजद और वामपंथी दलों के लिए 11 सीट छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा मीडिया के सामने आये और इस सीट शेयरिंग को खारिज कर दिया। मनोज कुमार झा ने कहा कि राजद अपने दम पर झारखंड की 20 सीटों पर भाजपा को हराने की क्षमता रखती है।

मनोज झा ने ये भी आरोप लगाया था कि झामुमो ने राजद की इज्जत नहीं की और सिर्फ 3-4 सीट देने की बात कही। आखिरकार मंगलवार की शाम हेमंत सोरेन से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि सीट शेयरिंग पर फैसला हो गया है। झारखंड फिर से हेमंत सोरेन को ही मुख्यमंत्री बनायेगी। तेजस्वी ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य है कि भाजपा को हराया जाये।

टॅग्स :झारखंड विधानसभा चुनाव 2024लालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवRanchiझारखंड विधानसभा चुनाव 2019हेमंत सोरेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई