लाइव न्यूज़ :

झारखंड विधानसभाः चार भाजपा विधायकों का निलंबन वापस, मानसून सत्र तय अवधि से पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित 

By एस पी सिन्हा | Updated: August 4, 2022 18:07 IST

Jharkhand Assembly: भाजपा ने महिला पुलिस अधिकारी संध्या टोपनो के लिए न्याय को लेकर नारे लगाए और मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की.

Open in App
ठळक मुद्दे गौ हत्या बंद करो और गौ तस्करों को संरक्षण देना बंद करो का बैनर हाथों में लिए हुए थे. विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय का उन्होंने घेराव किया. विधानसभा अध्यक्ष को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने देने की कोशिश कर रहे थे.

रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र तय अवधि से पहले ही आज एक दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. सत्र का आज पांचवें दिन भी विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहा. सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

 

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने बृहस्पतिवार को मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार विधायकों का निलंबन वापस ले लिया. इस दौरान वे गौ हत्या बंद करो और गौ तस्करों को संरक्षण देना बंद करो का बैनर हाथों में लिए हुए थे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय का उन्होंने घेराव किया.

इस दौरान वे विधानसभा अध्यक्ष को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने देने की कोशिश कर रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने भाजपा के चारों विधायकों का निलंबन वापस ले लिया. इनमें भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह शामिल हैं.

वहीं, सदन की कार्वायही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने आज विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो के चैम्बर के बाहर धरना पर बैठे विधायकों ने नारे लगाये और निलंबित विधायकों को न्याय देने की मांग की थी. वहीं सदन को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित करने की घोषणा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को बनाये रखने के लिए और जो बार-बार ऐसे सदन की कार्यवाही में व्यवधान पैदा किया जा रहा था, ऐसे में सदन की गरिमा को बचाये रखने के लिए अनिश्चितकाल के लिए सदन को स्थगित कर किया जा रहा है.

विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई को शुरू हुआ था और यह 6 अगस्त तक चलने वाला था. दरअसल 2 अगस्त को 4 भाजपा के विधायकों के सदन से निलंबन के बाद से सत्तापक्ष और विपक्ष में इस मामले को लेकर बयानबाजी हुई, जिसके केंद्र में विधानसभा अध्यक्ष रहे. भाजपा विधायकों के निलंबन के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष ने खुद इसको लेकर दुःख जताया और कहा कि वो ऐसा नहीं करना चाह रहे थे.

बता दें कि झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने जबर्दस्त हंगामा किया था. इसके बाद भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह चार अगस्त तक निलंबित किए गए थे. उस दौरान सदन में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था.

टॅग्स :झारखंडRanchi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटफिटनेस, फॉर्म और प्रभाव?, विराट को लेकर अटकलें ना लगाएं, क्या कोहली और रोहित 2027 वनडे विश्व कप में शामिल?, कोच सीतांशु कोटक ने दिया जवाब

क्रिकेटक्या टेस्ट और टी20 में वापसी करेंगे किंग कोहली?, रांची में प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही विराट ने खोले पत्ते

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक