झारखंड चुनाव: पहले चरण में 13 सीटों के लिए 11 बजे तक 27.41 फीसदी मतदान

By भाषा | Updated: November 30, 2019 12:20 IST2019-11-30T12:19:52+5:302019-11-30T12:20:37+5:30

चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चलेगा।

Jharkhand Assembly Polls: 27.41% voting recorded till 11 am, first phase of elections underway | झारखंड चुनाव: पहले चरण में 13 सीटों के लिए 11 बजे तक 27.41 फीसदी मतदान

चतरा में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पंक्ति में खड़े मतदाता। (फोटो- एएनआई)

Highlightsझारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार सुबह 11 बजे तक 27.41 प्रतिशत मतदान हुआ।लातेहार और मनिका जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्वाधिक 13 प्रतिशत तक मतदान की खबर है।

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार सुबह 11 बजे तक 27.41 प्रतिशत मतदान हुआ। समचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक लातेहार और मनिका जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्वाधिक 13 प्रतिशत तक मतदान की खबर है।

 प्रथम चरण में कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे। इसी प्रकार 9 बजे तक चतरा (एससी) में 11.56 %, गुमला (एसटी) में 12.70% , बिशुनपुर (एसटी) में 11.12 % , लोहरदगा (एसटी) 11.68 %, मनिका (एसटी) में 13.62 % , लातेहार (एससी) 12. 89 %, पांकी 9.20 % , डाल्टेनगंज 10. 70 % , विश्रामपुर 9.50% , छत्तरपुर (एससी) 10.80 %, हुसैनाबाद 9.70 % , गढ़वा 11.00 % और भवनाथपुर 10. 00% प्रतिशत मतदान हुआ।


चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चलेगा।

Web Title: Jharkhand Assembly Polls: 27.41% voting recorded till 11 am, first phase of elections underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे