जयपुर के पांच सितारा होटल से दो करोड़ रुपये के जेवरात चोरी

By भाषा | Updated: November 26, 2021 22:41 IST2021-11-26T22:41:28+5:302021-11-26T22:41:28+5:30

Jewelery worth Rs 2 crore stolen from five star hotel in Jaipur | जयपुर के पांच सितारा होटल से दो करोड़ रुपये के जेवरात चोरी

जयपुर के पांच सितारा होटल से दो करोड़ रुपये के जेवरात चोरी

जयपुर, 26 नवंबर राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक पांच सितारा होटल से चोर ने करीब दो करोड़ रुपये के जेवरात एवं 95 हजार रुपये नकद चुरा लिया।

जयपुर के जवाहर सर्किल थाने के थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ के एक व्यापारी की बेटी की शादी के लिये यहां होटल कलार्क्स आमेर में कई कमरे बुक करवाये गये थे।

उनके अनुसार इस शादी में शामिल होने के लिए मुंबई के धान व्यवसायी राहुल भाटिया होटल की सांतवी मंजिल में रूके हुए थे, बृहस्पतिवार को उनके कमरे से चोर दो करोड़ रूपये मूल्य के हीरे के दस सैट और 95 हजार रूपये नकद चुरा ले गया।

गुप्ता ने बताया कि शादी में आये लोग रात में मैरिज गार्डन में गये थे। भाटिया जब देर ररात शादी से लौटे तो उन्हें कमरे में जेवरात और नगदी नहीं मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाटिया ने अपनी शिकायत में होटल कर्मियों की मिलीभगत बताई गई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच और होटल प्रबंधन, कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jewelery worth Rs 2 crore stolen from five star hotel in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे