JEE-Main: जेईई मेन का दूसरा सत्र स्थगित, 21 को नहीं 25 जुलाई से होगा शुरू, जानें क्या है कारण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2022 18:39 IST2022-07-20T18:37:45+5:302022-07-20T18:39:25+5:30
JEE-Main: जेईई-मेन का दूसरा सत्र 25 जुलाई से शुरू होगा जिसमें करीब 500 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 6.29 लाख छात्र परीक्षा देंगे।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन स्थगित कर दी गई है और अब यह 21 जुलाई की बजाय 25 जुलाई से शुरू होगी। (file photo)
नई दिल्लीः राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को घोषणा की है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन स्थगित कर दी गई है और अब यह 21 जुलाई की बजाय 25 जुलाई से शुरू होगी। एनटीए ने हालांकि इस महत्वपूर्ण परीक्षा को स्थगित करने का कारण नहीं बताया।
Second session of JEE-Main postponed, to begin from July 25 instead of July 21: National Testing Agency
— Press Trust of India (@PTI_News) July 20, 2022
एनटीए ने कहा, ‘जेईई-मेन का दूसरा सत्र 25 जुलाई से शुरू होगा जिसमें करीब 500 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 6.29 लाख छात्र परीक्षा देंगे। इन परीक्षा केंद्रों में 17 केंद्र भारत से बाहर हें। इसके लिए प्रवेश पत्र बृहस्पतिवार से डाउनलोड किया जा सकता है।’ जेईई मेन का दूसरा सत्र पूर्व में 21 जुलाई से 30 जुलाई तक निर्धारित किया गया था। पहला सत्र 23 जून से 29 जून तक आयोजित किया गया था।