जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आदित्य ठाकरे को दी अपनी उम्र का ख्याल करने की सलाह, कहा- पहले अपनी पार्टी संभालें

By एस पी सिन्हा | Updated: February 14, 2025 20:05 IST2025-02-14T20:05:41+5:302025-02-14T20:05:41+5:30

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि आदित्य ठाकरे अपनी उम्र का ख्याल रखना चाहिए और सोच-समझकर बयान देना चाहिए।

JDU's working president Sanjay Jha advised Aditya Thackeray to take care of his age, said- first take care of your party | जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आदित्य ठाकरे को दी अपनी उम्र का ख्याल करने की सलाह, कहा- पहले अपनी पार्टी संभालें

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आदित्य ठाकरे को दी अपनी उम्र का ख्याल करने की सलाह, कहा- पहले अपनी पार्टी संभालें

पटना: शिवसेना (यूबीटी) नेता एवं विधायक आदित्य ठाकरे के द्वारा यह बयान दिए जाने पर कि "जो हाल शिंदे का हुआ, वही हाल नीतीश कुमार का भी भाजपा करेगी," पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि उन्हें अपनी उम्र का ख्याल रखना चाहिए और सोच-समझकर बयान देना चाहिए। नीतीश कुमार की उम्र और अनुभव कहां है और उनकी तुलना में आदित्य ठाकरे की उम्र कितनी है? 

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहले अपनी पार्टी संभालें। महाराष्ट्र में उनकी पार्टी की क्या हालत हुई, पहले उस पर ध्यान दें, फिर नीतीश कुमार पर टिप्पणी करें। वहीं, बिहार में महागठबंधन की जीत और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का दावा लालू यादव के द्वारा किए जाने संजय झा ने कहा कि वह 20 साल से सत्ता से बाहर हैं। जनता उन पर भरोसा नहीं करती है, इसलिए उनकी बातों को गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं हैं। नीतीश कुमार को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। 

उन्होंने कहा कि लालू यादव 2005 से लगातार चुनाव हार रहे हैं। 2005 में हारे, 2010 में हारे, उसके बाद लोकसभा चुनाव भी हारे, उपचुनाव भी हारे। बिहार की जनता पिछले 20 वर्षों से नीतीश कुमार पर भरोसा कर रही है और इस बार भी हम पूरी मजबूती से चुनाव जीतेंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी।

संजय झा ने लालू यादव के साले साधू यादव के बयान पर कहा कि उन्होंने कुछ भी नया नहीं कहा है। प्रदेश की पूरी जनता इस बात को जानती है कि बिहार का अपहरण उद्योग मुख्यमंत्री आवास से ही कंट्रोल होता था। यही कारण था कि 2005 में बिहार में इस कुशासन को हटाया गया और नीतीश कुमार सत्ता में आए। बिहार की जनता सब देख चुकी है और इसी कारण 2005 से लगातार हमें जनसमर्थन मिलता रहा है। 

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने को लेकर संजय झा ने कहा कि सभी लोग चाहते हैं कि वहां शांति स्थापित हो। केंद्र सरकार ने जो निर्णय लिया है, हम निश्चित रूप से उसके साथ हैं। वक्फ बोर्ड पर विपक्ष के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि कल सदन में केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि विपक्ष की जो भी आपत्तियां थीं, उन्हें रिपोर्ट में शामिल किया गया है। मैं खुद सदन में मौजूद था और इस पर चर्चा हुई।

Web Title: JDU's working president Sanjay Jha advised Aditya Thackeray to take care of his age, said- first take care of your party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे