लालू प्रसाद यादव के बयान पर जदयू सांसद लवली आनंद ने जताई नाराजगी, कही ये बात
By एस पी सिन्हा | Updated: December 11, 2024 14:46 IST2024-12-11T14:41:07+5:302024-12-11T14:46:00+5:30
JDU MP Lovely Anand: नीतीश कुमार की यात्रा और एनडीए के 225 सीटों के लक्ष्य को लेकर लालू यादव ने कहा है कि अच्छा है, जा रहे हैं तो नैन सेंकने जा रहे हैं। 2025 में हम लोग सरकार बनाएंगे।

लालू प्रसाद यादव के बयान पर जदयू सांसद लवली आनंद ने जताई नाराजगी, कही ये बात
JDU MP Lovely Anand: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आंख सेकने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू सांसद लवली आनंद ने कहा कि लालू यादव बहुत गलत बात बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी बुढ़ापा में सठिया गए हैं। यह महिला जाति का अपमान है। इस तरह का नहीं बोलना चाहिए। मुख्यमंत्री के पद पर रहे हैं लालू जी और महिला जाति के लिए इस तरह बोलना और मुख्यमंत्री जी के लिए इस तरह बोलना शोभा नहीं देता है। उनको अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए।
वहीं, तिरहुत स्नातक विधान परिषद चुनाव में जदयू उम्मीदवार की हार पर उन्होंने कहा कि ये देखना पड़ेगा ऐसा कैसे हुआ? बहुत सारी बाते हैं, उसपर मिल बैठकर समीक्षा करनी चाहिए। लवली आनंद ने कहा कि देश और बिहार में एनडीए की अच्छी सरकार चल रही है। उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं।
एनडीए ने इस बार विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस पर लालू यादव ने विवादित बयान देकर बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है। नीतीश कुमार की यात्रा और एनडीए के 225 सीटों के लक्ष्य को लेकर लालू यादव ने कहा है कि अच्छा है, जा रहे हैं तो नैन सेंकने जा रहे हैं। 2025 में हम लोग सरकार बनाएंगे। लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि पहले आंख सेकें ना।