JDU New President: ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार ने संभाली कमान

By अंजली चौहान | Published: December 29, 2023 12:41 PM2023-12-29T12:41:45+5:302023-12-29T13:38:46+5:30

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​​​ललन सिंह ने 29 दिसंबर को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

JDU Meet Lalan Singh resigns from the post of JDU President Nitish Kumar can be the new chief | JDU New President: ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार ने संभाली कमान

JDU New President: ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार ने संभाली कमान

नई दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पद छोड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पार्टी की कमान संभालने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले कुछ दिनों से यह खबर सुर्खियों में थी कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाकर नीतीश कुमार खुद कमान संभालेंगे।

ऐसे में आज ललन सिंह के इस्तीफे ने इन अफवाहों को सही साबित कर दिया है। शुक्रवार को दिल्ली में हुई पार्टी मीटिंग के दौरान ललन सिंह ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है। 

पार्टी नेता के सी त्यागी का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जदयू का अध्यक्ष चुना गया। 

जेडीयू नेता श्रवण कुमार का कहना है कि ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ना है, जिसके लिए उन्हें समय नहीं मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है और नीतीश कुमार का नाम (पार्टी अध्यक्ष के लिए) प्रस्तावित किया है और सीएम ने इसे स्वीकार कर लिया है।  

दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई पार्टी की बैठक से नीतीश कुमार अब जा चुके हैं। हालांकि, बैठक में कई अन्य नेता भी मौजूद रहें।  लोकसभा चुनाव से पहले जदयू में हुए इस बदलाव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह मामला उस वक्त सामने आया जब पार्टी के भीतर आपसी कलह बढ़ गया।

पार्टी के भीतर एक और गुट पार्टी के रैंक और फाइल पर एकतरफा कमान की आवश्यकता पर बल देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को कमान संभालने का आग्रह किया।

इस कलह के संकेत तब सामने आए जब नई दिल्ली में जदयू कार्यालय में नीतीश और अन्य नेताओं के स्वागत वाले पोस्टरों से ललन सिंह का नाम और तस्वीर स्पष्ट रूप से गायब थी। इन सब कलहों के बीच, आखिरकार आज ललन सिंह ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। 

Web Title: JDU Meet Lalan Singh resigns from the post of JDU President Nitish Kumar can be the new chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे