ललन सिंह ने इशारों-इशारों में कहा, 'नीतीश कुमार भी हैं पीएम मैटेरियल'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 20, 2022 22:00 IST2022-08-20T21:55:20+5:302022-08-20T22:00:19+5:30

जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि यदि विपक्ष के अन्य दल एकजुट होकर चाहें तो नीतीश कुमार मोदी सरकार के सामने एक विकल्प के तौर पर खड़े हो सकते हैं।

JDU chief Lalan Singh said, 'Nitish Kumar can also be PM candidate if the opposition wants' | ललन सिंह ने इशारों-इशारों में कहा, 'नीतीश कुमार भी हैं पीएम मैटेरियल'

फाइल फोटो

Highlightsजदयू ने इशारों-इशारों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताना शुरू कियाजदयू प्रमुख ललन सिंह ने कहा कि यदि विपक्ष चाहें तो नीतीश कुमार दे सकते हैं मोदी को चुनौती ललन सिंह ने जोर देते हुए कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के लिए सभी आवश्यक गुण हैं

दिल्ली: जनता दल यूनाईटेड ने भारतीय जनता पार्टी के साथ बिहार की सियासत में अलग होते ही इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताने की मुहिम को एक बार फिर से शुरू कर दिया है। बिहार में जब से भाजपा-जदयू का संबंध विच्छेद हुआ है, तभी से बिहार भाजपा आरोप लगा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी छुपी हुई पीएम बनने की महत्वाकांक्षा के कारण रिश्तों को खत्म किया है।

भाजपा के इस आरोप को आज उस समय बल मिला जब जदयू ने भी दबे स्वर में विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नीतीश कुमार के विकल्प होने की बात शुरू कर दी। जनता दल यूनाइटेड ने शुक्रवार को कहा कि यदि विपक्ष के अन्य दल चाहें तो नीतीश कुमार मोदी सरकार के सामने एक विकल्प के तौर पर खड़े हो सकते हैं।

जदयू प्रमुख ललन सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस समय मुख्य ध्यान 2024 के लोकसभा चुनावों में सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने पर है और इसके लिए बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद अगले हफ्ते दिल्ली का दौरा करेंगे और विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

बिहार में आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार कई मौकों पर कह चुके हैं कि वो साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे। लेकिन वहीं दूसरी ओर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अगर सभी विपक्षी दल एकमत से नीतीश कुमार को मोदी के खिलाफ मोर्चा संभालने को समर्थन देंगे तो वो इसलिए तैयार हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "यदि सभी विपक्षी दल निर्णय लेते हैं और वो ऐसा चाहते हैं, तो नीतीश कुमार क्यों नहीं विकल्प हो सकते हैं।"

जदयू अध्यक्ष और लोकसभा सांसद ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में नई सरकार बनाने और भाजपा से नाता तोड़ने के लिए शरद पवार और अरविंद केजरीवाल सहित कई विपक्षी नेताओं ने बधाई दी है। इसके साथ ही ललन सिंह ने जोर देते हुए कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के लिए सभी आवश्यक गुण हैं लेकिन अगर विपक्ष एकजुट होकर समहति बनाता है उनके नाम पर तभी उस विकल्प के बारे में सोचा जा सकता है लेकिन फिलहाल तो वो इस मुद्दे से दूर हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकसाथ जुटना चाहिए और अगले लोकसभा चुनाव के लिए व्यापक रणनीति बनाना चाहिए। ललन सिंह ने कहा, "या सभी दलों को भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ना चाहिए और बाद में फैसला करना चाहिए कि उनका नेता कौन होगा या फिर विपक्षी नेता का चयन पहले कर लें। विपक्षी दलों के पास दोनों विकल्प मौजूद हैं। नीतीश कुमार भाजपा से लड़ने वाले विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के लिए काम करेंगे ताकि मोदी सरकार को मजबूत चुनौती दी जा सके।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: JDU chief Lalan Singh said, 'Nitish Kumar can also be PM candidate if the opposition wants'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे