अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार (26 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी( BJP) में शामिल हो गई हैं। बीजेपी द्वारा उन्हें उत्तर प्रदेश के रामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारने की संभावना है। दिल्ली में बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी गई। जयाप्रदा समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर रामपुर से ही दो बार सांसद रह चुकी हैं।
बीजेपी में शामिल होने के बाद जयाप्रदा ने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं, मैं अमित शाह और पीएम मोदी का धन्यवाद करती हूं, जो उन्होंने मुझे पर इतना भरोसा जताया है। रामपुर ने मुझे हमेशा से प्यार और सम्मान दिया है। वहां की जनता मुझे दिल से प्यार करती है। ऐसा लग रहा है मानों घर में जा रही हूं।''
जयाप्रदा ने कहा, 'मैंने दिल से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हूं। मेरा पूरा जीवन बीजेपी के लिए समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है।'
रामपुर सीट पर चुनाव इस बार दिलचस्प
रामपुर सीट पर चुनाव इस बार काफी दिलचस्प माना जा रहा है। बीजेपी ने 2014 में नेपाल सिंह को रामपुर से लोकसभा का टिकट दिया था। नेपाल सिंह ने चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नसीर खां को नकदीकी मुकाबले में हराया था। बसपा के साथ गठबंधन करके समाजवादी पार्टी ने इस बार रामपुर से आजम खां को मैदान में उतारा है। इस संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है।
जयाप्रदा 2004 और 2009 रह चुकी हैं रामपुर से सांसद
जयाप्रदा ने राजनीति में कदम 1994 में तेलुगू देशम पार्टी से की थी। 1996 जयाप्रदा को आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य सभा में मनोनीत किया गया था। सपा में शामिल होने के बाद 2004 के लोकसभा चुनावों के दौरान रामपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीती। इसके बाद 2009 का लोकसभा चुनाव भी इसी सीट से जया प्रदा जीती।