Janta Curfew: 'जो काम हजारों मिलिट्री, पुलिस लगाकर नहीं हो सकता वो मोदी जी की एक अपील पर हो रहा है'

By रामदीप मिश्रा | Published: March 22, 2020 09:09 AM2020-03-22T09:09:00+5:302020-03-22T09:09:00+5:30

Janta Curfew: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 'संयम और संकल्प' का आह्वान करते हुए देशवासियों से रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने को कहा था, जिसका आज व्यापक असर देखने को मिल रहा है।

Janta Curfew: India is completely locked down today says kapil mishra | Janta Curfew: 'जो काम हजारों मिलिट्री, पुलिस लगाकर नहीं हो सकता वो मोदी जी की एक अपील पर हो रहा है'

कपिल मिश्रा ने कहा कि भारत आज पूरी तरह से बंद। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित 'जनता कर्फ्यू' (Janta Curfew) के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी सहित देशभर में सड़कों और सार्वजिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कपिल मिश्रा ने कहा है कि जो काम हजारों मिलिट्री, पुलिस लगाकर नहीं हो सकता वो मोदी की एक अपील पर हो रहा है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित 'जनता कर्फ्यू' (Janta Curfew) के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी सहित देशभर में सड़कों और सार्वजिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। 'जनता कर्फ्यू' का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि जो काम हजारों मिलिट्री, पुलिस लगाकर नहीं हो सकता वो मोदी की एक अपील पर हो रहा है।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, 'जो काम हजारों मिलिट्री, पुलिस लगाकर नहीं हो सकता वो मोदी जी की एक अपील पर हो रहा है। जनता कर्फ्यू में भारत आज पूरी तरह से बंद है। जिस सड़क पर हर घण्टे सैकड़ों गाड़ियां निकलती हैं, पिछले एक घण्टे से एक आदमी तक नहीं निकला।' 

इधर, कभी न सोने और कभी न रुकने के लिए जानी जाने वाली मायानगरी मुंबई की सड़कें रविवार सुबह सुनसान रहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों के तहत सामाजिक दूरी बनाने के लिए लोगों से रविवार को सुबह सात से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का हिस्सा बनने की अपील की है। 


पश्चिमी और पूर्वी एक्सप्रेस राजमार्गों और शहर की अन्य सड़कों पर आमतौर पर भारी यातायात देखने को मिलता है, लेकिन कर्फ्यू को समर्थन देने क लिए लोग आज अपने घरों में ही रहे। रेलवे स्टेशनों पर भी इसी प्रकार की स्थिति थी जहां क्षमता से अधिक भीड़ वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए अमूमन हजारों यात्री मौजूद रहते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने के लिए लोगों से रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का हिस्सा बनने का अनुरोध किया। मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाने के तहत रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का प्रस्ताव रखा था। 

प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर लिखा, 'जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है। मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। घर में रहे और स्वस्थ रहे।' 

पीएम मोदी ने गुरुवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 'संयम और संकल्प' का आह्वान करते हुए देशवासियों से रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने को कहा था। उन्होंने टीवी पर प्रसारित करीब 30 मिनट के संबोधन में कोरोना वायरस के खतरे पर जोर देते हुए लोगों से घरों के भीतर रहने और जितना संभव हो सके उतना घर से काम करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि दुनिया ने इतना गंभीर संकट पहले कभी नहीं देखा। 

Web Title: Janta Curfew: India is completely locked down today says kapil mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे