जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में एलओसी के पास विदेशी आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद, घुसपैठ की कर रहा था कोशिश
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 26, 2022 10:32 IST2022-10-26T10:14:30+5:302022-10-26T10:32:20+5:30
कुपवाड़ा के टंगधार सेक्टर के सुधपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मार गिराया है। कश्मीर पुलिस जोन ने बताया है कि ये एक विदेशी आतंकी था।

कश्मीर में विदेशी आतंकी ढेर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जम्मू: कुपवाड़ा के टंगधार सेक्टर के सुधपोरा इलाके में एलओसी के करीब बुधवार को भारतीय सेना ने आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे दो से तीन आतंकवादियों में से सुरक्षाबलों ने एक को सीमा के नजदीक ही ढेर कर दिया। वहीं, गोलीबारी के बाद अन्य दो आतंकवादी सुरक्षित भागने में सफल रहे। हालांकि घुसपैठ के इस प्रयास के बाद सुरक्षाबलों ने टंगधार सेक्टर से लगते इलाकों में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है।
कश्मीर जोन पुलिस ने एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, 'कुपवाड़ा में एलओसी के करीब सुधपोरा में एक विदेशी आतंकी मारा गया है। उसके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक चीजें मिली हैं।'
One foreign #terrorist killed in Sudpora near LoC in #Kupwara. #Incriminating materials including arms & ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 26, 2022
इससे पहले हाल में सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया था। इस जगह से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे।
दरअसल, पिछले हफ्ते राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जन सुरक्षा कानून के तहत पांच कथित ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ को हिरासत में लिया गया था। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने पांच व्यक्तियों और उनकी गतिविधियों के ‘डोजियर’ तैयार किए थे। अधिकारियों ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट ने उन पर जन सुरक्षा अधिनियम लगाया और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
हिरासत में लिए गए पांच कथित ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ की पहचान फागू डोलीगाम के रहने वाले नजीर अहमद पाला, पोगल कुंडा के मोहम्मद उस्मा बनली, क्रावा के निवासी फिरदौस अहमद खान, तेथर के रहने वाले अब्दुल हमीद खान और गुंड अदलकूट के निवासी इनायतुल्लाह वानी के रूप में हुई थी।
(भाषा इनपुट)