Jammu-Kashmir: पटरी पर लौटने लगी जिंदगियां, रियासी में आज से खुले स्कूल; सामान्य हुए हालात
By अंजली चौहान | Updated: May 13, 2025 10:35 IST2025-05-13T10:31:51+5:302025-05-13T10:35:57+5:30
Jammu-Kashmir: शिक्षा विभाग ने गैर-सीमावर्ती जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की घोषणा की है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण सीमावर्ती जिलों के स्कूल बंद रहेंगे

Jammu-Kashmir: पटरी पर लौटने लगी जिंदगियां, रियासी में आज से खुले स्कूल; सामान्य हुए हालात
Jammu-Kashmir: भारत और पाकिस्तान तनाव के कम होने के बाद बॉर्डर के राज्यों में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। जम्मू-कश्मीर में जान-माल के नुकसान के बाद आज से लोगों का जीवन फिर पटरी पर लौट रहा है। मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के रियासी में जनजीवन सामान्य हो गया है। इलाके में सुबह-सुबह बच्चे स्कूल जाते दिखाई दिए। वहीं, सड़कों पर दुकानें खुलनी शुरू हो गई है।
शिक्षा विभाग के अनुसार जम्मू संभाग के डोडा, किश्तवाड़, रियासी और रामबन जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल 13 मई 2025 को खुलेंगे। और कठुआ, जम्मू, राजौरी, पुंछ, सांबा और उधमपुर जिलों में सभी निजी और सरकारी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर 8 मई को स्कूल बंद कर दिए गए थे।
हालांकि, सांबा जिले के एक सीमावर्ती गांव के स्थानीय निवासियों को सोमवार रात को धमाके सुनाई देने और एक घर में छर्रे लगने के बाद पाकिस्तानी सेना का डर सता रहा है। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के बाद प्रभावित घर की छत और रसोई क्षतिग्रस्त हो गई है।
All Schools, Colleges & educational institutions (private as well as Government) in the Jammu province except the Medical colleges shall remain closed tomorrow on 13th May in view of the prevailing situation.
— Divisional Commissioner Jammu (@Divcomjammu) May 12, 2025
स्थानीय निवासी दलबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के कारण लगातार डर बना हुआ है। "हमें कल रात कुछ पता नहीं था, लेकिन हमने शोर सुना। सुबह हमने देखा कि यह हुआ है। हालांकि, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। विस्फोट के समय हम सभी घर पर थे। बाद में पुलिस आई और स्थिति का जायजा लिया। डर का माहौल है।"
एएनआई के अनुसार, स्थानीय निवासी कृष्ण चंद ने कहा कि विस्फोट के समय वह बाहर बैठे थे। उन्होंने कहा, "कल रात हमें कुछ पता नहीं था, लेकिन हमने शोर सुना। सुबह हमने देखा कि यह हुआ है। हालांकि, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। जब विस्फोट हुआ, तब हम सभी घर पर थे। बाद में पुलिस आई और स्थिति का जायजा लिया। डर का माहौल है।"
#WATCH | Schools reopen in Jammu & Kashmir's Srinagar after cessation of hostilities between India and Pakistan pic.twitter.com/h4zQb4yQSx
— ANI (@ANI) May 13, 2025
सीमावर्ती गांव के एक स्थानीय व्यक्ति प्रकर सिंह ने कहा, "जब ड्रोन से गोलीबारी हुई, तो मैं अपने बच्चों को शांत करने की कोशिश कर रहा था। पाकिस्तान सहमत होने को तैयार नहीं है।"
सोमवार शाम को सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, जिसके बाद लाल धारियाँ देखी गईं और विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई। सेना के सूत्रों ने कहा कि सांबा सेक्टर में कम संख्या में ड्रोन आए थे और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। सेना के सूत्रों ने कहा कि तुलनात्मक रूप से सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए हैं और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है।