जम्मू कश्मीरः Article 370 हटने के बाद भी सरकारी भवनों में लहरा रहा है राज्य का 'लाल झंडा'!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 9, 2019 11:22 IST2019-08-09T10:58:26+5:302019-08-09T11:22:23+5:30
जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपने अलग झंडे को फहराने की अनुमति दी गई थी।

Article 370 हटने के बाद भी सरकारी भवनों में लहरा रहा है राज्य का 'लाल झंडा'
जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को समाप्त कर दिया गया है। इसके तहत अब जम्मू कश्मीर का अलग झंडा नहीं होगा। लेकिन फैसले के तीन दिन बाद भी राज्य के सरकारी भवनों पर जम्मू कश्मीर का लाल झंडा लहरा रहा है। सचिवालय से भी झंडा नहीं उतारा गया है। अधिकारियों का कहना है कि आदेश मिलते ही सरकारी भवनों से प्रदेश का झंडा उतारकर तिरंगा लगा दिया जाएगा। गौरतलब है कि संसद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने संबंधी संकल्प को मंजूरी दी।
जम्मू-कश्मीर के झंडे का इतिहास
राज्य का ध्वज गहरा लाल रंग का है, जिसपर तीन सफेद खड़ी पट्टियां और एक सफेद हल चित्रित हैं। ध्वज का लाल रंग 13 जुलाई, 1931 के कश्मीर आंदोलन के रक्तपात को दर्शाता है, ध्वज की तीन पट्टियां राज्य के तीन अलग-अलग खंडों, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख को दर्शाती हैं, तो वहीं हल कृषि के महत्त्व को दर्शाता है। जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपने अलग झंडे को फहराने की अनुमति दी गई थी।
सबसे पहले हटाया राज्य का ध्वज
जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष निर्मल सिंह मंगलवार को अपने सरकारी वाहन से राज्य के ध्वज को हटाने वाले संवैधानिक पद पर बैठे पहले व्यक्ति बने। पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी-भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सिंह ने कहा, ‘‘मैंने कल ही अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के तुरंत बाद अपने आधिकारिक वाहन से राज्य का ध्वज हटा दिया।’’ उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के राजकीय ध्वज को हटाने के संबंध में एक अधिसूचना जारी होने की संभावना है।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर